बिजनौरयूपीशिक्षा

शिक्षामित्रों ने की मानदेय बढ़ाने की मांग, एडीएम को सौंपा ज्ञापन

मृतक ​साथियों को अर्पित की श्रद्धांजलि

बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जनपद बिजनौर के बैनर तले जिले के शिक्षामित्र शनिवार 26 जुलाई को दोपहर 2 बजे जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण मे एकत्र हुए एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सोंपा। इसके बाद टाउन हॉल पहुंचकर प्रदेश में अब तक मृतक शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प अर्पित किए। सभा में शिक्षामित्रों के कम वेतन, आयुष्मान कार्ड बनाने सहित अन्य मुद्दे उठाए गए।

इस अवसर पर संगठन के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी सुचित मलिक की अध्यक्षता में एक सभा आयोजित की गई। सभा को सम्बोधित करते हुए सुचित मलिक ने कहा कि प्रदेश के करीब डेढ़ लाख शिक्षामित्र पिछले 25 वर्ष से प्रदेश के शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य में लगे हुए हैं। लेकिन, उन्हें सिर्फ 10 हजार रुपये प्रतिमाह मिल रहा है। प्रदेश मे 2017 से अब तक लगभग 12 हजार से अधिक शिक्षामित्र आर्थिक तंगी एवं बीमारियों के चलते इस दुनिया से रुखसत हो गये। और कई शिक्षामित्र 60 बर्ष की आयु पूर्ण कर खाली हाथ विभाग से सेवानिवृत्त ( रिटायर) हो गये । पिछले आठ साल मे उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ द्वारा धरना-प्रदर्शन, अधिवेशन और मेल मिलाप आदि के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार से शिक्षामित्रों की आर्थिक समस्या का हल निकालने का अनुरोध किया गया है दो बार सरकार द्वारा कमेटी गठन भी किया गया । यहां तक कि हाईकोर्ट प्रयागराज द्वारा शिक्षामित्रों के मानदेय जीवन यापन हेतु कम बताया गया, किन्तु उत्तर प्रदेश सरकार के कानो मे जूं तक नही रेंगी।जिलाध्यक्ष अजयपाल सिंह ने जिलाध्यक्ष अजयपाल सिंह ने मानदेय महंगाई के अनुसार 35 हजार रुपये प्रतिमाह करने, मूल विद्यालय एवं अंतरजनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करने, शिक्षामित्रों को ईपीएफ योजना में शामिल करने, मृतक शिक्षामित्रों के परिवारो को आर्थिक सहायता प्रदान करने, उ उन्नके परिवार के सदस्य को उसी पद पर नौकरी दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि सरकार द्वारा शीघ्र ही शिक्षामित्रो की समस्याओ का समाधान नही किया गया तो प्रदेश के शिक्षामित्र उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

सभा को अनुज राणा, सत्यपाल सिंह, श्रवण कुमार, गजेंद्र सिंह, सूरज यादव, ओमपाल सिंह ठोकिया, अतुल कुमार, पंकज राजपूत, देवेन्द्र सिंह, ऋषीपाल सिंह, आलोक शर्मा, दींपा रानी, अरविंद कुमार नरवाल, पवन कुमार, अमित कुमार, प्रदीप भाटी,विकास दत्त शर्मा, संजू राणा, रीता चौधरी, गीता, वालेश, पूनम ,राधा, अनुपमा,अनीता, अरविंद, भूदेव, जयवीर, चौधरी दिग्विजय सिंह जलालपुर वाले आदि ने संबोधित किया । संचालन जिला महामंत्री अनुज राणा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!