
मेरठ, 29 मई। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज,मेरठ में प्राचार्या प्रो. निवेदिता मलिक के निर्देशन में संस्कृत साहित्य परिषद के समापन सत्र एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सत्र 2024-25 में सम्पन्न कराए गए विभिन्न कार्यक्रमों में विजेता छात्राओं को प्रोत्साहन देते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर छात्राओं ने सम्बंधित कार्यक्रमों से प्राप्त ज्ञान एवं अपने अनुभव को साझा किया तथा सत्र के दौरान परिषद में कार्य करने के अपने अनुभव भी सभी को बताए।
सत्र पर्यन्त संपन्न कराए गए कार्यक्रमों में मुख्य रूप से सूक्ति लेखन प्रतियोगिता में क्रमशः शिवानी,अवी सैनी,खुशी प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पर रहीं,वाद-विवाद प्रतियोगिता में वंशिका मित्तल,रूबी एवं काजल प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पर रहीं। इस आयोजन में संस्कृत विभाग की शिक्षिकाएं प्रो.पूनम लखनपाल, डॉ.अन्जू रस्तोगी,डॉ.उपासना सिंह एवं निशी का योगदान रहा। कार्यक्रम में श्वेता,कोमल,तनीषा रोहिला,दिव्या,आशा, कशिश मोतला,नेहा,दिपांशी,मुस्कान,उपासना,पलक राज आदि छात्राएं उपस्थित हुई।