
– 22 जुलाई 2025 को कौशल विकास मिशन की दसवीं वर्षगांठ पर दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित होंगे श्री मंजुल मयंक
बिजनौर, संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अपने उत्कृष्ट कार्यों की बदौलत सेंट्रल जोन की टॉप परफार्मेंस वाली आईटीआई बन गई हैं। शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को आईटीआई बिजनौर पहुंचे संयुक्त निदेशक, आईटीआई मुरादाबाद मंडल पीके श्रीवास्तव ने जब इस बात की जानकारी दी, तो आईटीआई के प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टॉफ के लिए यह पल गर्व महसूस करने और खुशी मनाने का पल था।
संयुक्त निदेशक श्रीवास्तव ने बताया कि मुरादाबाद मंडल में संचालित राजकीय आईटीआई बिजनौर को कौशल प्रशिक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए डीजीटी भारत सरकार द्वारा सेंट्रल जोन में टॉप परफॉर्मेंस वाली आईटीआई घोषित किया गया है। इसके लिए मंजुल मयंक प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई बिजनौर को 22 जुलाई 2025 को कौशल विकास मिशन की दसवीं वर्षगांठ पर दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में संयुक्त निदेशक द्वारा आईटीआई बिजनौर के प्रधानाचार्य मंजुल मयंक को एक पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर राजकीय आईटीआई बिजनौर के प्रधान सहायक राकेश कुमार शर्मा, अनिल कुमार यादव, अभय कुमार श्रीवास्तव आदि की उपस्थित रहे। विदित हो कि सेंट्रल जोन में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ ,उत्तर प्रदेश एवं आंशिक रूप से राजस्थान एवं बिहार राज्य आते हैं। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल में संचालित राजकीय आईटीआई, बिजनौर को टॉप परफॉर्मेंस वाली आईटीआई चुना जाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।