“राशन कम देता है… बार-बार चक्कर कटवाता है डीलर… उसे हटाया जाए”
बिजनौर तहसील के गांव मुकीमपुर धारू उर्फ धारूवाला से आए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से बताई समस्या

– शिकायती पत्र देकर उठाई कार्यवाही करने की मांग, कहा हमारे ही गांव में वितरित हो हम लोगों का राशन
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया ब्यूरो। तहसील बिजनौर सदर क्षेत्र के गांव मुकीमपुर धारू उर्फ धारूवाला के ग्रामीणों ने सोमवार, 14 जुलाई 2025 को कलक्ट्रेट परिसर पहुंचकर हंगामा किया। उनकी नाराजगी की वजह राशन वितरण में घटतौली। “राष्ट्रीय पंचायत” के पूछने पर उन्होंने बताया कि राशन डीलर उन्हें प्रत्येक यूनिट पर एक किलो राशन कम देता है, और इसके लिए भी बार-बार चक्कर कटवाता है। अंगूठा लगवाकर कह देता है, मशीन में दिक्कत आ गई है कल आना। काम छोड़ कर अगली बार जाओं फिर से कोई न कोई बात कहकर टरका देता है।कलक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान उन्होंने जिलाधिकारी जसजीत कौर को ज्ञापन देकर अपनी समस्या बताया। और, मांग उठाई कि “हमारे राशन वितरण की व्यवस्था हमारे गांव में ही करा दिया जाए। कीचड़ से सने रास्ते से होते हुए डेढ़ किलोमीटर दूर से 30-35 किलो राशन सिर पर रखकर लाना हमारी महिलाओं के बस की बात नहीं है। क्योंकि, आदमी तो काम पर मजदूरी के लिए निकल जाते हैं।” उन्होंने कहा कि राशन डीलर लोकेश कुमार तीन गांव को राशन वितरण करता है। लेकिन, उसका राशन उपभोक्ताओं के प्रति व्यवहार इतना खराब है कि सभी परेशान हैं। आए दिन ग्राम खानजहांपुर बहादर वालों के साथ अभद्र व्यवहार करता है। राशन का कम वितरण करता है। कोई विरोध करता है, तो वह अभद्रता और झगडा करने पर उतारू हो जाता है। राशन में गेहूं व चावल दोनों का वितरण होता है परन्तु वह गेहूँ का वितरण ही करता है चावल नहीं देता है। एक यूनिट पर 4 किलो का ही वितरण करता है। राशन डीलर का कहना है कि में प्रतिमाह अधिकारियों को भी इसका हिस्सा देता हूँ। इसलिए मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। उक्त राशन डीलर ग्रामीणों की अंगूठे लगवा लेता है और उन्हे राशन नहीं देता है उन्हें बार-बार चक्कर कटवाता है। सभी ग्रामीण उक्त राशन डीलर को हटवाने की मांग करते है तथा इसके स्थान पर अन्य राशन डीलर की नियुक्ति की जाये।
राशन वितरण की समस्या से परेशान उपभोक्ताओं में अधिकतर महिलाए शामिल थी। इस दौरान शोभा, कमलेश, रेखा, स्वाति, मधुबाला, पूनम देवी, ज्योति देवी, सविता, धरमो देवी, मुन्नी शनी आदि ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग उठाई। उन्होंने इस बात पर भी आक्रोश जताया कि 05 जुलाई 2025 को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत करने के बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। उन्होंने राशन डीलर लोकेश कुमार के राशन स्टॉक की जांच कराने, और वितरण की व्यवस्था उन्हीं के गांव में कराने की मांग की।