
नगीना, संवाददाता। नगीना तहसील क्षेत्र के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के मौजा मिजाजपुर चौड़ा के एक किसान की जमीन पर अवैध कब्जे के विरोध में शुक्रवार 25 जुलाई को भारतीय किसान यूनियन भानू ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।
पीड़ित किसान चिरंजीलाल ने बताया कि उसकी मौजा मिजाजपुर चौड़ा स्थित जमीन को बढ़ापुर थाना पुलिस के एसओ ने जुतवाकर दबंग किसान को कब्जा दिलवा दिया तथा उसका 191 में चालान कर दिया। उसने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में उसकी जमीन पर दबंग को कब्जा दिलवाया गया है। उसका पांच बार 191 में चालान भी किया गया है। डर से सहमे हुए पीड़ित किसान ने आत्महत्या करने की योजना बनाई, लेकिन भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने उसकी आवाज उठाने का आश्वासन देते हुए शुक्रवार को सीओ पुलिस का दफ्तर घेरा। भाकियू नेताओं का आरोप है कि सीओ साहब समय देने के बावजूद गायब हो गए। पांच बार फोन करने परभी कॉल नहीं उठाई। पीड़ित किसान ने एसडीएम नगीना, तहसीलदार नगीना से भी इंसाफ की गुहार लगाई है, अब तक कोई इंसाफ नहीं मिल पाया है।