बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने चांदपुर तहसील के डबाकरा हाल में शनिवार 21 जुलाई को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनसामान्य की शिकायतें सुनीं तथा उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर 70 शिकायतें दर्ज की गयीं। जिन में 07 शिकायतों का मौके पर ही विभागीय अधिकारियों के माध्यम से निराकरण करा दिया गया तथा शेष के गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज उनके सबसे अधिक सम्मुख राजस्व एवं विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं हैं। उन्होंने कहा कि उक्त शिकायतों के निराकरण के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अभियंता विद्युत को को निर्देश दिए गए हैं सभी शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाए ताकि इनकी पुनरावृत्ति न होने पाए।
इस अवसर पर श्रीमती कौर ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन का उद्देश्य है कि एक ही स्थान पर जिला स्तरीय समस्याओं का निस्तारण उपस्थित अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही निस्तारित करने का प्रयास किया जाए और यदि किसी कारणवश यह संभव नहीं है तो पूर्ण गुणवत्ता के साथ एक सप्ताह में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया जाए।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसामान्य की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी चांदपुर नितिन तेवतिया, क्षेत्राधिकार पुलिस, तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।