चोरों ने एडीएम कोर्ट से कंप्यूटर समेत हजारों का सामान उड़ाया
- कलक्ट्रेट परिसर में 24 घंटे सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के बावजूद चोरी की घटना ने खड़े किए सवाल

– न्यूज डेस्क गोवर्धन मीडिया
बिजनौर,04 जून। कलक्ट्रेट परिसर में स्थित अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की कोर्ट में मंगलवार को हुई चोरी की घटना ने सनसनी फैला दी है। एडीएम कोर्ट ऑफिस से कंप्यूटर सहित हजारों रुपये के सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। कलक्ट्रेट परिसर में 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहने के बावजूद एडीएम कोर्ट में हुई चोरी की इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
बताया जा रहा है कि चोरों ने दो कंप्यूटर और पांच कुर्सियों सहित कीमती सामान चोरी कर लिया है। कलक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाते हुए एडीएम जैसे महत्वपूर्ण अधिकारी के कार्यालय में हुई चोरी की इस घटना ने सभी को चौंका दिया है। कलक्ट्रेट में यह घटना उस समय उजागर हुई, जब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामपाल सिंह और पेशकार अरुण कुमार कोर्ट पहुंचे। उन्होंने कोर्ट में सामान अस्त-व्यस्त पड़ा देखा, तो तत्काल घटना की सूचना आलाधिकारियों को दी। उधर, घटना का पता लगने पर पुलिस विभाग में भी खलबली मच गई। कोर्ट कार्यालय में हुई चोरी की यह घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों का कहना है कि बिजनौर कलक्ट्रेट परिसर बेहद महत्वपूर्ण स्थान है। यहां 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। पुलिस और होमगार्ड दोनों की ड्यूटी लगी रहती है। कोर्ट परिसर के बगल में पुलिस अधीक्षक और पुलिस लाइन भी मौजूद है। वहीं कलक्ट्रेट परिसर में डीएम, एसडीएम प्रशासन, न्यायिक और एडीएम वित्त सहित कई अधिकारियों की कोर्ट लगती है, जहां विभिन्न वादों की सुनवाई होती है। कई विभागों के महत्वपूर्ण दस्तावेज कलक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न रिकॉर्ड रूप में रखे होते हैं। ऐसे में चोरी की इस घटना को सामान्य चोरी के तौर पर नहीं लिया जा सकता है।
घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने रिपोर्ट दर्ज कराकर घटना का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। संबंधित बाबू ने पुलिस को तहरीर दे दी है। अपर पुलिस अधीक्षक सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि मामले की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।