
बिजनौर,09 मई। राजकीय आईटीआई बिजनौर में शुक्रवार को रोजगार मेला आयोजित किया गया।
रोजगार मेले में आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 65 छात्र—छात्राओं ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार आदि के उपरांत इनमें से 22 अभ्यर्थियों को राजकीय आईटीआई बिजनौर के प्रधानाचार्य मंजुल मयंक ने जॉब ऑफर लेटर प्रदान किये। उन्होंने बताया कि इन अभ्यर्थियों को एक सप्ताह के अंदर कंपनी में जाकर कार्यभार ग्रहण करना है। मेला आयोजित कराने में राकेश शर्मा,पंकज चौधरी, कमलवीर सिंह, वी के वर्मा , पंकज चौधरी, ताईफ अली प्रहलाद सिंह एवं अनुज यादव का सहयोग रहा।