
- बिजनौर में सपा ने मनाया संविधान मान स्तंभ दिवस
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। पूर्व एमएलसी संजय लाठर ने कहा कि अगर संविधान और आरक्षण बचाना है तो ऐसी सरकार बनानी होगी जो संविधान पर आधारित पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को उनका हक दे सके। 2027 में विधानसभा का चुनाव में समाजवादी पार्टी का जीतना बहुत जरूरी है और ये तब ही संभव हो सकेगा जब हम बूथ स्तर तक मजबूती के साथ संविधान और आरक्षण की लड़ाई लड़ेंगे।
शनिवार को चांदपुर रोड स्थित रायल पाम बेंक्वेट हॉल में समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष शेख ज़ाकिर हुसैन की अध्यक्षता मे आयोजित संविधान मान स्तंभ दिवस के अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी संजय लाठर ने कहा कि समाजवाद का मतलब बराबरी है और समाजवाद में सभी धर्म ,जाति और वर्गों का सम्मान होता है समाजवाद में सबका हक दिया जाता है। समाजवादी पार्टी ऐसी पार्टी है जो जाति व धर्म से ऊपर उठकर समाजवाद की धारणा को आम करती है और समाज के गरीबों, पिछड़ों ,दलितों अल्पसंख्यकों और मजलूमों को उनका हक दिलाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि संविधान हम सबको जीने के साथ-साथ समाज में मजबूत बनाने का हक देता है, लेकिन आज संविधान विरोधी सरकार संविधान को खत्म करने और हकदारों का हक आरक्षण खत्म करने के फिराक में है ।
विशिष्ट अतिथि व युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने कहा कि देश तभी बचेगा जब संविधान बचेगा। उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने के लिए पीडीए को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि जब पीडीए मजबूत होगा तभी प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने सभी से बूथ को मज़बूत करने का आह्वान किया।कार्यक्रम को नूरपुर विधायक रामावतार सैनी, नजीबाबाद विधायक हाजी तस्लीम, चांदपुर विधायक स्वामी ओमवेश ने मुख्य रूप से संबोधित किया। इसके अलावा कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन, जमील अंसार, डॉक्टर लखन सिंह, डॉ रमेश तोमर ,पूर्व प्रत्याशी मनोज कुमार जज ,पूर्व विधायक हाजी नईम उल हसन, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष शेख सुलेमान, कपिल गुर्जर, अमित चौहान, धर्मेंद्र पारस, पूर्व प्रत्याशी दीपक सैनी, प्रभा चौधरी ने भी विचार रखे। संचालन संयुक्त रूप से जिला महासचिव धनंजय यादव व वरिष्ठ सपा नेता डॉक्टर रहमान एहसास ने किया।
अंत में जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने सभी का आभार जताते हुए 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने और प्रदेश में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया। इस दौरान डॉ. दिलशाद अंसारी, कमलेश भईयार, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष महमूद कस्सार, दिनेश सिंह, मनोज राजपूत, डॉक्टर योगेंद्र सिंह, पूर्व चैयरमेन, शमशाद अंसारी, जावेद अख्तर,श्लोक पवार, डॉक्टर कुण्टेश सैनी, शेरकोट नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शेख कमरुल इस्लाम,ठाकुर योगेंद्र सिंह, नसीम राणा , फरहान खान, राधा सैनी शेख इरशाद, शाहिद कप्तान,राजेश गोयल, बीके कश्यप , पप्पू अखलाख, डॉक्टर इरफान मलिक, अफ़ज़ाल चौधरी, जुल्फिकार कुरैशी, हनी फैसल, फैजान प्रधान, मोहम्मद दिलशाद, नोशाद मंसूरी, शेख ज़ाहिद हुसैन , नवाब मंसूरी साईम राजा, डॉ शाहबाज़, वीरेंद्र प्रधान, ऊदल सिंह चौहान, संसार चौधरी, नाजिम अली, संजय यादव, राजकुमार यादव, शिवकुमार यादव, रूहुल इस्लाम पूर्व चैयरमेन महमूद कस्सार, आसिफ अली, शहजाद अंसारी, मुस्तकीम अहमद, लाल सिंह कश्यप, विशाल यादव , नुसरतुल्ला एडवोकेट, शमशाद सैफी, सलमान कुरैशी व अहमद खिज़र खान आदि मौजूद रहे।