भाकियू की पंचायत में उठीं किसानों की समस्याएं, समाधान के लिए दिया ज्ञापन
गन्ना समिति प्रांगण हुई थी भारतीय किसान यूनियन की ब्लॉक नजीबाबाद की मासिक पंचायत

– गोवर्धन मीडिया ब्यूरो
नजीबाबाद। भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक नजीबाबाद के मासिक पंचायत गन्ना समिति प्रांगण में हुई। जिसमें चीनी मिल से गन्ना भुगतान शीघ्र कराने और बिजली व्यवस्था में सुधार किए जाने, सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद किसान तहसील में पहुंचे, और तहसीलदार संतोष कुमार ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में किसानों द्वारा मांग की गई है कि नजीबाबाद चीनी मिल से किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का शीघ्र भुगतान कराया जाए। उन्होंने बिजली व्यवस्था में सुधार, जालपुर बिजली घर का निर्माण कराने, भारत अमेरिका व्यापार समझौते में कृषि और डेयरी को बाहर रखा जाने, एमएसपी गारंटी कानून बनाए जाने और अंश निर्धारण करते हुए फर्द में हुई गड़बड़ियों को शीघ्र ठीक कराने की मांग भी ज्ञापन में उठाई हैं।
इससे गन्ना समिति प्रांगण में हुई पंचायत में सभी लोगों ने नियुक्त जिला अध्यक्ष सुनील प्रधान को शुभकामनाएं दीं। साथ ही किसान साथियों से यह भी आह्वान किया गया कि नवनियुक्त जिलाअध्यक्ष के स्वागत में शहनाई वैंकट हाल बिजनौर में 14 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार ने और संचालन ब्लाक महासचिव संजीव कुमार ने किया।
बैठक में मदन चौहान जिला उपाध्यक्ष, महेंद्र सिंह मंडल उपाध्यक्ष, रामेंद्र सिंह, प्रांतीय नेता अजय कुमार, वीरेश राणा, योगेंद्र, सोनू गिरिराज, सुनील कुमार, ज्ञान सिंह, पप्पू, दुष्यंत, प्रमोद, राहुल, बंटी, सत्यपाल सिंह आदि मौजूद रहे।