
- आरोप-आरक्षण विरोधी हैं यशवीर सिंह, यूपीए चेयरमैन सोनिया गांधी के हाथ से छीनकर फाड़ा था प्रमोशन में आरक्षण का बिल
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। वर्ल्ड दलित काउंसिल /विश्व दलित परिषद, अखिल भारतीय चमार महार जाटव महासभा, दी चमार रेजीमेंट, ब्लू वाहिनी, आभास महासंघ, आभास अधिवक्ता परिषद एवं अन्य तमाम दलित संगठनों ने शुक्रवार 25 जुलाई को बिजनौर के कलक्ट्रेट स्थित विकास भवन पर एकत्रित होकर समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के द्वारा नगीना (रिजर्व) लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद यशवीर सिंह धोबी को जनपद-बागपत में आरक्षण पर भाषण देने क लिए मुख्य अतिथि बनाए जाने के विरोध में श्यामलाल पाल और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश का पुतला फूंका। वक्ताओं ने यशवीर सिंह धोबी को सपा से बर्खास्त करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि उन्हें उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाया गया और पार्टी से बर्खास्त नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी तथा उसके प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का पुतला फूंका जाएगा।वक्ताओं का कहना था कि पूर्व सांसद यशवीर सिंह धोबी को जिस विषय पर इन्हें भाषण देने के लिए मुख्य अतिथि बनाया गया है, इन्होंने आरक्षित सीट नगीना लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा सांसद होने के बावजूद संसद में यूपीए की चेयरमैन श्रीमती सोनिया गांधी से प्रमोशन में आरक्षण का बिल छीन कर फाड़ था। इसलिए इन्हें अनुसूचित जाति का आरक्षण नहीं मिलना चाहिए। समाजवादी पार्टी किसी भी तरह के रिजर्वेशन/आरक्षण पर प्रवचन देने, भाषण देने ना भेजे। यह एससी/ एसटी समाज के गद्दार हैं! समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश इनको समाजवादी पार्टी से बाहर निकाले और समाजवादी पार्टी से यशवीर सिंह धोबी को तत्काल बर्खास्त किया जाए और इनको मुख्य अतिथि बनाए जाने का निर्णय वापस ले।
उन्होंने चेतावनी दी कि अन्यथा की स्थिति में विश्व दलित परिषद, वर्ल्ड दलित काउंसिल, अखिल भारतीय चमार महार जाटव महासभा, आभास अधिवक्ता परिषद आभास महासंघ, ब्लू वाहिनी और चमार रेजीमेंट आदि अन्य तमाम अंबेडकरवादी रविदासवादी, एससी /एसटी के समस्त संगठन, अधिकारी, कर्मचारी मिलकर पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी और प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश श्यामलाल पाल का पुतला दहन करेंगे और आंदोलन करेंगे। दलित समुदाय के नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी के खिलाफ, समाजवादी पार्टी की एससी-एसटी के विकास विरोधी नीतियों के खिलाफ इनका पुतला दहन करेंगे।
इस अवसर पर वर्ल्ड दलित काउंसिल-बेगराज सिंह चमार, राष्ट्रीय महासचिव, विश्व दलित परिषद/ वर्ल्ड दलित काउंसिल, अखिल भारतीय चमार महार जाटव महासभा, दी चमार रेजीमेंट, गजेंद्र सिंह चमार प्रदेश सचिव विश्व दलित परिषद, इंजीनियर विराज कुमार प्रदेश अध्यक्ष, वर्ल्ड दलित काउंसिल यूथ सेल, करन सिंह चमार, गौरव कुमार चमार, जोगिंदर कुमार चमार, प्रधान आदमपुर, लाल सिंह भूमेवालकर नागनाथ सूर्यवंशी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आभास महासंघ एवं आभास अधिवक्ता परिषद, ब्लू वाहिनी, डॉक्टर बेगराज सिंह चमार, इंजीनियर हरेंमेद्र कुमार चमार, डॉ पवन सिंह चमार धिमरपुरा, एडवोकेट अमरीक सिंह, भूपेंद्र पाल सिंह चमार इंटरनेशनल चेयरमैन वर्ल्ड दलित काउंसिल व प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।