
बिजनौर, 20 मई। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 25 मई को बिजनौर आएंगे।
यह जानकारी देते हुए डीएम जसजीत कौर ने बताया कि वे 25 मई को पूर्वाह्न 11.55 बजे लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों से भेंट करेंगे। तदोपरांत वे विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि उसके उपरांत उप मुख्यमंत्री अपराह्न 13ः30 बजे चांदपुर तहसील के ग्राम-हीमपुर प्रथ्या, में सत्संग एवं भण्डारा कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे।