
बिजनौर, संवाददाता। जनपद में संचालित समस्त राजकीय एवं निजी आईटीआई में अगस्त 2025 से प्रारंभ होने वाले प्रशिक्षण सत्र हेतु प्रवेश का तृतीय चयन परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए राजकीय आईटीआई बिजनौर के नोडल प्रधानाचार्य मंजुल मयंक ने बताया कि इस चयन परिणाम में चयनित अभ्यर्थी संबंधित संस्थान में 5 अगस्त 2025 तक उपस्थित होकर अपना प्रवेश ले सकते हैं।