
कुत्ता …, यह शब्द सुनने में भले ही ऐसा लगता है, जैसे किसी ने किसी को कोई गाली दे दी हो। यह शब्द एक बेजुबान जानवर का नाम है। ऐसा जानवर जिसे दुनिया वाले “कुत्ता” के नाम से जानते हैं, और वे यह भी मानते हैं कि कुत्ता “वफादारी” का दूसरा नाम है। यह सब जानते और मानते हुए भी यदि कोई व्यक्ति गली से गुजर रहे कुत्ते पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से चार-पांच राउंड गोलियां दांगते हुए उसकी हत्या कर दे, तो मामला बेहद शर्मनाक हो जाता है। वह भी तब, जब गोलिया दागने वाला शख्स कोई अनपढ़ या जाहिल नहीं, बल्कि पढ़ा-लिखा और जूनियर इंजीनियर पद से रिटायर्ड व्यक्ति हो।
जी हां, यह घटना सुनकर आपको भी जरूर अजीब सा लग रहा होगा। उत्तर प्रदेश में बिजनौर जनपद के नजीबाबाद शहर में हुई इस घटना को सुनने वाला हर कोई इंसान हैरान है। आखिर ऐसी क्या वजह रही होगी, कि बेजुबान जानवर पर एक, दो नहीं, बल्कि पांच राउंड फायर करते हुए उसकी जान ले ली गई। ये घटना हुई है नजीबाबाद में आकाशवाणी के समीप स्थित सावित्री एंक्लेव कॉलोनी में। इस कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड जेई राजकुमार ने क्रूरता दिखाते हुए इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है। जोकि, गले में लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गई है।
कैमरे की वीडियो फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि राजकुमार घर के बाहर गली में खड़ी गाड़ियों के पास हैं, और इधर-उधर देख रहे हैं। इसी बीच जैसे ही उन्हें एक कुत्ता दिखता है, वैसे ही वह अपनी शर्ट में छिपी रिवाल्वर निकालते हैं, और कुत्ते पर फायरिंग शुरू कर देते हैं। इस दौरान कुत्ते ने दूसरी गली में मुड़कर बचने का प्रयास भी किया, लेकिन राजकुमार ने पीछा करते हुए फिर से फायरिंग की, और कुत्ते की मौत होने के बाद वापस मुड़ते हुए घर में चले गए।
फायरिंग की आवाज सुनकर बाहर आए कॉलोनी वासियों ने राजकुमार की हरकत को देखा, तो उनमें आक्रोश फैल गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कॉलोनीवासियों का कहना है कि किसी बेजुबान जानवर पर गोलियां दागकर इस तरह उसकी हत्या कर देना, बहुत ही बचकाना और बेहुदी हरकत है। आरोपी राजकुमार को इसकी सख्त सजा मिलनी चाहिए। खबर भेजे जाने तक स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ करते हुए मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।वहीं, कुत्ते पर गोलियां दाग कर उसकी हत्या करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी बहुत रहा वायरल हो रहा। इस घटना से आक्रोशित लोगों की प्रतिक्रिया आ रही हैं, कि बेजुबान जानवर पर क्रूरता दिखाने वाले राजकुमार को सजा मिलनी चाहिए। राजकुमार ने कुत्ते पर गोलियां क्यों दागीं ? क्या कुत्ते ने राजकुमार का कोई बड़ा नुकसान किया था ? जो नुकसान की खुन्नस में राजकुमार ने कुत्ते की हत्या कर दी या फिर शौक-शौक में अपनी निशानेबाजी को दुरूस्त करने के लिए राजकुमार ने कुत्ते को अपना निशाना बनाया था ? इन सब जवाबों के साथ इस मामले की अपडेट खबर लेकर शीघ्र ही आपके बीच पहुंचेंगे। तब तक के लिए नमस्कार, जय हिन्द।