निःशुल्क सर्व वैश्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन 18 को
मेरठ, 14 मई। योग धर्मार्थ सेवा, मेरठ द्वारा सर्व वैश्य समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए 18 मई रविवार को आई-2 (MIG), निकट शील कुंज रोड, पल्लवपुरम फेस-1, मेरठ स्थित योग धर्मार्थ सेवा केंद्र के परिसर में निःशुल्क परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह प्रयास हमारे समाज के युवाओं को योग्य जीवनसाथी चुनने के लिए एक साझा मंच प्रदान करेगा, जिससे स्वस्थ और सुखी पारिवारिक संबंधों की नींव रखी जा सके। सायं 4:00 बजे से 7:00 बजे तक चलेगा।
यह जानकारी देते हुए केंद्राध्यक्ष के के शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की सुव्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु एक अल्प व्यवस्था शुल्क ₹50 प्रति व्यक्ति निर्धारित है। उन्होंने सम्मेलन में भाग लेने के इच्छुक सदस्यों से अपील की है कि वे 17 मई 2025 को दोपहर 12:00 बजे तक उनसे दूरभाष (+91 9319971907) पर संपर्क कर अपनी सीट आरक्षित करें और व्यवस्था शुल्क जमा करा दें।
श्री शर्मा ने कहा है कि जो सदस्य किन्हीं कारणों से व्यक्तिगत रूप से सम्मेलन में उपस्थित नहीं हो सकते हैं, वे अपने विवाह योग्य पुत्र/पुत्री का संक्षिप्त बायोडाटा (नाम, आयु, शिक्षा, व्यवसाय) एवं एक नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं। इस माध्यम से पंजीकरण का शुल्क भी ₹50/- है। पंजीकरण कराने वाले सभी सम्मानित सदस्यों को योग धर्मार्थ सेवा, मेरठ के एक विशेष व्हाट्सएप समूह में जोड़ा जाएगा, जहाँ 18 मई 2025 को सम्मेलन में भाग लेने वाले युवक एवं युवतियों के बायोडाटा और फोटो साझा किए जाएंगे। आपकी गोपनीयता का ध्यान रखते हुए, यह जानकारी 7 दिनों के पश्चात स्वतः ही समूह से हटा दी जाएगी।