
- मच्छरों से बचाव के लिए फोगिंग कार्य भी कराया जायें
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 01 जुलाई, 2025 से जारी विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान अंतिम चरण में है। सभी संबंधित विभागीय अधिकारी आपसी सामंजस्य के साथ इस महत्वपूर्ण अभियान को पूर्ण मानक के अनुरूप संचालित करें ताकि जिले में संचारी रोगों पर नियंत्रण स्थापित किया जा सके। जिलाधिकारी जसजीत कौर बुधवार 23 जुलाई को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विशेष संचारी रोग नियंत्रण संबंधी बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं।
उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि संचारी रोगों पर नियंत्रण रखने के लिए नियमित रूप से सफाई व्यवस्था को जारी रखें और समय-समय पर नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव और फोगिंग कार्य भी कराया जाता रहे ताकि मच्छर उत्पन्न न हो सकें। उन्होंने उपरोक्त बैठक की विस्तृत समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार संचारी रोग नियंत्रण के लिए अपने दायित्वों का ईमानदारी और निष्ठा के साथ पालन करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें जिससे शत प्रतिशत तरीके से अभियान सफलतापूर्वक आयोजित हो सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर कौशलेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मनोज सेन, डॉ उर्मिला कार्या, महिला अस्पताल डॉक्टर प्रभा रानी सहित सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी तथा एमओआईसी मौजूद थे।