टॉप न्यूज़यूपी

“इस नदी की धार में ठंडी हवा आती तो है…”

- वर्धमान कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गईं दुष्यंत कुमार की गजलें - मालिनी कल्चरल क्लब की ओर से आयोजित वार्षिक कार्यक्रम के समापन पर पुरस्कृत किए गए प्रतिभाशाली प्रतिभागी 

बिजनौर। वर्धमान कॉलेज में मंगलवार 25 मार्च 2025 को भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा पोषित “मालिनी कल्चरल क्लब” के वार्षिक कार्यक्रम के सत्र का समापन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा बिजनौर की संस्कृति पर प्रस्तुत की गईं दुष्यंत कुमार की ग़ज़लों कार्यक्रम में समा बांध दिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि स्पिक मैके जिला समन्वयक अनुराधा माथुर एवं ग़ज़ल गायक मिया शाहरुख़ पुत्र सनव्वर अली खान, प्राचार्य प्रो. सी.एम. जैन, विशिष्ट अथिति मिया खान जफ़र सुल्तान अध्यक्ष पूर्व छात्र संघ वर्धमान कॉलेज, मिया के.एम. जैदी सचिव, पूर्व छात्र संघ वर्धमान कॉलेज, प्रो. पारुल त्यागी प्राचार्य, आर.बी.डी कॉलेज, मोहम्मद साईम राजा प्रबंधक मौलाना अली जोहर, हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट, किरतपुर, डॉ. मोहित बंसल प्राचार्य मौलाना अली जौहर हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट किरतपुर, सुमन चौधरी सदस्य पूर्व छात्र संघ मौजूद रहे।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा बिजनौर की संस्कृति पर दुष्यंत कुमार की ग़ज़ल प्रस्तुत की गई। छात्र तरुण एवम छात्रा दिव्या रानी ने “तुम्हारे पाऊँ के नीचे कोई जमीन नहीं…”, छात्रा रेशु ने “इस नदी की धार में ठंडी हवा आती तो है…”, छात्र हर्ष ने “कहां तो तय था चिराग हर घर के लिए है, कहां चिराग में असर नहीं शहर के लिए…” आदि सहित दुष्यंत कुमार की ग़ज़लों का वाचन कर काव्य रचना की परंपरा को समृद्ध किया। मुख्य अतिथि अनुराधा माथुर एवं मिया सनव्वर अली खान एवं उनके पुत्र मिया शाहरुख़ ने अपनी ग़ज़लों के माध्यम से समा बांध कर श्रोताओं को मन्त्र-मुग्ध किया ।

कार्यक्रम में मालिनी क्लब के अंतर्गत हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। लोक गायन की श्रेणी में प्रथम स्थान बी.ए. के छात्र तरुण सैनी ने प्राप्त किया, जबकि लोक नृत्य में बीए की छात्रा दीपा प्रथम स्थान पर रही। वहीं, कला एवं शिल्प में वासु भास्कर प्रथम, वादन में मोहम्मद अम्मार प्रथम स्थान प्राप्त किया। विशिष्ट अथिति मिया खान जफ़र सुल्तान ने अध्यक्षीय उद्बोधन किया। मालिनी कल्चरल क्लब की प्रभारी डॉ. अंजू बंसल ने मंच का उत्कृष्ट संचालन किया। जबकि, डॉ. दुर्गा जैन सहप्रभारी मालिनी कल्चरल क्लब द्वारा स्वागतीय उद्बोधन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने सभी कलाकारों, प्रतिभागियों, श्रोताओं, क्लब के सदस्यों एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों का आभार ज्ञापन किया।

इस दौरान क्लब के समस्त सदस्य डॉ. टीना अग्रवाल, डॉ. शिवानी शर्मा, डॉ.कविता सिरोही, डॉ. अनुराधा शर्मा, डॉ. चेतना शाक्य एवं डॉ, अचिन्त्य की कार्यक्रम में सहभागिता रही। प्रो. पदमश्री, डॉ. निदा खान, डॉ शशिप्रभा, डॉ. प्रीति खन्ना, डॉ. बबिता चौधरी, डॉ. अरुणिमा, डॉ. प्रतिभा, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. धर्मेंद्र यादव, डॉ. कुलदीप, डॉ. मनीष, डॉ. मुकेश, डॉ. नीलम गुप्ता, डॉ. अंशु चौधरी, डॉ. रेनू चौहान, डॉ. अलका साहू, डॉ. सुनील जोशी, डॉ. सोनल शुक्ला, डॉ. ओ.पी. सिंह आदि ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सहभागियों का उत्साहवर्धन किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!