टॉप न्यूज़देशबिजनौरयूपी

“जवाब दीजिए…, इस माह जिले की रैंक कम कैसे हुई”

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड एवं सीएमआईएस पोर्टल से संबंधित बैठक में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

बिजनौर, गोवर्धन मीडिया ब्यूरो। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि शासन स्तर पर ई-ऑफिस प्रणाली की नियमित रूप से मानिटरिंग की जा रही है। इसलिए, सभी जनपदीय अधिकारी सीएम डैशबोर्ड की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में जिले की वास्तविक प्रगति कुछ विभागों की उदासीनता के कारण ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रही है, जिससे जिले की स्थिति अनावश्यक रूप से प्रभावित हो रही है। श्रीमती कौर ने पिछले माह की अपेक्षा इस माह में जिले की रैंक कम पाए जाने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी श्रीमती कौर सोमवार, 14 जुलाई 2025 की शाम 4ः30 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड एवं सीएमआईएस पोर्टल से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दे रही थीं। उन्होंने कहा कि कार्य प्रगति को बढ़ाएं और विभागीय कार्यों में मानक के अनुरूप प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने एनआरएलएम एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि पूरी गंभीरता के साथ विभागीय कार्यों को पूरा करना सुनिश्चित करें, ताकि जिले की रैंक प्रभावित न होने पाए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत बी ग्रेड प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देश दिए की विभागीय कार्यों में संवेदनशीलता बरतें और अधूरे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना सुनिश्चित करें। फैमिली आईडी की समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि गंभीरता पूर्वक कार्य में प्रगति लाए और निर्धारित मानक के अनुरूप लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करें।डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए किए वह प्रतिदिन सीएम डैशबोर्ड की मॉनिटरिंग करें और अपनी विभागीय प्रगति को संबंधित पोर्टल पर शत प्रतिशत रूप से अपलोड करना सुनिश्चित करें ताकि कार्य की प्रगति प्रदर्शित हो। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास की सही प्रगति अपलोड न होने के कारण जिले की स्थिति अनावश्यक रूप से प्रभावित हो रही है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्र में होने वाली प्रगति को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने बताया कि शासन स्तर पर ई-ऑफिस प्रणाली की नियमित रूप से मानिटरिंग की जा रही है। अतः सभी विभागीय अधिकारी अपने विभागीय कार्य ई-ऑफिस प्रणाली के अंतर्गत संपादित करें। उन्होंने पंचायत राज, स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा, ऊर्जा, सिंचाई सहित अन्य संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि आगामी सोमवार तक इस कार्य को शत प्रतिशत रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

जिलाधिकारी ने बैठक में परिवहन विभाग, जीएसटी विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, जल निगम, प्राथमिक शिक्षा विभाग, मत्स्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग, श्रम एवं सेवायोजन, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, समाज कल्याण विभाग, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारीगण शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप लक्ष्य की पूर्ति करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। डीएम ने निर्देश दिए कि जिन कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों द्वारा शिथिलता के कारण स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष टेंडर आदि की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा रही है, के सचिव स्तर के उच्च अधिकारियों को संज्ञानित कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सीएमआईएस पोर्टल की समीक्षा करते हुए कार्यदाई संस्थाओं द्वारा निर्माण कराई जा रही परियोजनाओं की समीक्षा में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी निर्माण परियोजनाओं को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करते हुए समय से संबंधित विभागों को हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों के निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी उक्त बैठक में आइजीआरएस से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी। इसलिए सभी अधिकारी शिकायतों के निस्तारण कार्य को पूर्ण गंभीरता और गुणवत्ता के साथ संपादित करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, मुख्य चिकित्साधिकारी कौशलेंद्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी लक्ष्मी देवी/धर्मवीर सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी लोक निर्माण विभाग विद्युत विभाग सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!