
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं बिजनौर जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अधिकारियों को जनसेवक के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों के निस्तारण के काम को पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से अंजाम दें और आमजन के जीवन को सुविधाजनक बनाने में अपनी ज़िम्मेदारियों को निष्ठा पूर्वक पूरा करें। जिले में विकास निर्माण परियोजनाओं तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए राज्य मंत्री ने निर्देश दिए कि विकास से संबंधित सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा जो परियोजनाएं एवं निर्माण कार्य प्रगति पर हैं, उनको भी निर्धारित समय में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
प्रभारी मंत्री मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।श्री अग्रवाल ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं अथवा शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें और उनको महत्व दें। उन्होंने बिजली विभाग की शिकायतों पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का समय से निस्तारण करें। प्रभारी मंत्री ने शौचालयों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शौचालयों की उपयोगिता बनी रहे। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि निर्धारित पैरामीटर के अनुसार पेय जल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। श्री अग्रवाल ने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की समीक्षा में संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि लगाये गये पेड़ों का संरक्षण अनिवार्य रूप से करें। राज्य मंत्री ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़कों की प्रगति की समीक्षा में निर्देश दिए कि बनाई गई सड़कों का आवश्यक विवरण सड़क बोर्ड पर अवश्य अंकित हो।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री को बैठक में विदुर ब्रान्ड उत्पादों का प्रेजेंटेशन के अंतर्गत समूह द्वारा निर्मित उत्पादों एवं बनाये गये पुस्तकालयों की वीडियो क्लिपिंग दिखाई गई।
बैठक में विकास विभाग सहित समस्त विभागों की सभी विकास कार्यों एवं परियोजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ बनाए रखने के लिए पूर्ण सजगता और तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।इस अवसर पर प्रभारी मंत्री, विधायकों एवं जन प्रतिनिधियों को एनआरएलएम द्वारा उत्पादित विदुर ब्रांड सामग्री की किट भेंट की गई। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री जिलाधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि ने श्रम विभाग, उद्योग, दिव्यांग सशक्तिकरण, युवा कल्याण, ग्रामीण विकास तथा कृषि विभाग के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराकर लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, विधायक सदर श्रीमती सूचि चौधरी, विधायक धामपुर अशोक राणा,विधायक नगीना मनोज कुमार पारस, नूरपुर राम अवतार सैनी, जिला अध्यक्ष भाजपा भूपेंद्र चौहान, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।