
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। । केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-अजय) के घटक ग्रांट-इन-एड योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिए स्वरोजगार के लिए योजना संचालित की गई है। यह जानकारी बुधवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह ने दी।
ग्रांट-इन-एड योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के इच्छुक व्यक्ति समूह बनाकर तथा क्लस्टर के माध्यम से अपनी स्वरोजगार इकाई स्थापित कर सकते हैं। इस योजना में उनके व्यवसाय से संबंधित नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा एवं परियोजना स्थापित कराकर आय सृजन के लिए 50,000 रुपये अथवा परियोजना लागत का 50 प्रतिशत (जो भी न्यूनतम हो) सहायता अनुदान के रूप में प्रदान किया जाएगा। इसमें लाभार्थी का अंश परियोजना लागत का 05 प्रतिशत होगा तथा शेष बैंक ऋण के रूप में होगा। योजना का क्रियान्वयन जिला स्तर पर कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) / जिला प्रबन्धक उप्र अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से किया जायेगा।
उन्होंने पात्रता की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक अनुसूचित जाति का व्यक्ति हो, जनपद का निवासी हो, आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य हो, परियोजना अनुसार साक्षर हो, समूह क्लस्टर के रूप में कार्य करने के लिए इच्छुक हो, पूर्व में निगम की योजनाओं का बकायेदार न हो, ओटीएस के माध्यम से ऋण अदा न किया हो। आय की कोई सीमा निर्धारित नहीं है, लेकिन वार्षिक आय ढाई लाख रुपए लाख तक वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। योजना में परिवार इकाई को ही समूह एवं क्लस्टर के रूप में मान्यता दी जाएगी। आवेदक पूर्व में राज्य सरकार की किसी अन्य योजना एससीए अम्ब्रेला योजना के अंतर्गत वित्त पोषित न हो तथा उसका सिबिल स्कोर मानक के अनुसार हो।
उन्होंने यह भी बताया कि आवेदन के साथ आवश्यक स्व-सत्यापित दस्तावेजों में दो पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, उच्चतम शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की प्रति एवं परियोजना रिपोर्ट संलग्न करनी होगी।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी राज्य से अनुमोदित विभिन्न परियोजाओं यथा- बुटीक, ब्यूटी पार्लर, सोलर पैनल इन्स्टलैशन टेक्नीशियन, लाजिस्टिक वाहन चालक, कीऑस्क, किराना दुकान, जनरल स्टोर, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर, आटो, ई रिक्शा, मुर्गी पालन, डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्टिंग, बकरी पालन, मल्टी-स्किल्ड, गृह उद्योग, 02/03 व्हीलर मैकेनिक, आईटी सपोर्ट, हार्डवेयर, फर्नीचर, बढ़ई कार्य एवं जन सुविधा केन्द्र जैसी परियोजनाओं को स्थापित करने हेतु निगम के माध्यम से संचालित वेबसाईट https://grant-in-aid.upscfdc.in/ पर आवेदन कर सकते हैं तथा योजना के विषय में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) / जिला प्रबन्धक उ०प्र० अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि०, प्राईवेट बस स्टैण्ड के सामने कचहरी रोड बिजनौर में सम्पर्क कर सकते हैं।