
– गन्ना लाने वाले किसानों के लिए चीनी मिल यार्ड में हो अलाव, स्वच्छ पेयजल और शेड का इंतजाम
बिजनौर। सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को कम करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई निर्देश जारी किए गए है। निर्देश दिए गए हैं कि गन्ने का परिवहन करने वाले ट्रक एवं ट्रालों के पीछे रिफिलेक्टर के साइन का बड़ा लाल कपड़ा अनिवार्य रूप से लगाएं। ताकि दुर्घटना की संभावना न रहे। वहीं, सर्दी के मौसम में कोहरा के दृष्टिगत ट्रकों के पीछे और दोनों साइड में रिफिलेक्टर टेप लगाने के निर्देश भी जारी किए गए है।

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने 01 दिसंबर को कलक्ट्रेट सभागार में चीनी मिल के प्रबंधकों एवं अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने सभी चीनी मिल प्रबंधकों को सचेत करते हुए कहा कि गन्ने का परिवहन करने वाला कोई भी वाहन बिना फिटनेस के सड़क पर नहीं चलना चाहिए। यदि चेकिंग के दौरान बिना फिटनेस के कोई वाहन संचालित पाया जाता है तो वाहन स्वामी के साथ-साथ मिल प्रबंधक के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। डीएम कौर ने सभी शुगर मिल अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी चीनी मिल प्रबंधक मिल पर गाना लाने वाले किसानों के लिए सर्दी के दृष्टिगत अलाव की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, शेड का बंदोबस्त तथा पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने शुगर मिल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गन्ना परिवहन करने वाले वाहन चालकों के स्वास्थ्य एवं आंखों का परीक्षण करने के लिए समय-समय पर मेडिकल कैंपों का आयोजन करते रहें।

जिलाधिकारी कौर ने गन्ना भुगतान की समीक्षा करते हुए बिलाई शुगर मिल के प्रबंधक को कड़े निर्देश दिए कि अपनी कार्यशैली में परिवर्तन लाएं और वर्तमान गन्ना पैराई सत्र के अंतर्गत किसानों को गन्ना मूल्य के भुगतान में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत उत्पन्न न होने पाए तथा किसानों को उनके गन्ना मूल्य का भुगतान शत प्रतिशत रूप से समय पूर्वक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में केवल बिलाई शुगर मिल द्वारा गन्ना किसानों को समयपूर्वक गन्ना मूल्य भुगतान न होने के कारण जिला प्रशासन के सामने कठिनाईयां उत्पन्न होती हैं, यह स्थिति किसी भी अवस्था में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बिजनौर एवं चांदपुर सहित सभी चीनी मिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गन्ना मूल्य का भुगतान करने मैं अनावश्यक रूप से विलंब न करें और प्राथमिकता के आधार पर किसानों को उनके गन्ना मूल्य का यथाशीघ्र भुगतान करना सुनिश्चित करें। इस अवसर में जिला गन्ना अधिकारी एन पी सिंह सहित जिले में स्थापित सभी चीनी मिलों के अधिकारी प्रबंधक मौजूद थे।
