नजीबाबाद । दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा रविवार को बी.आर.अंबेडकर जूनियर हाई स्कूल टांडा माईदास में बुद्ध अंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा 2025 संपन्न हुई।
दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस परीक्षा में जनपद बिजनौर के दूरदराज के क्षेत्रों से जूनियर स्तर कक्षा 6 से 8 तथा सीनियर स्तर कक्षा 9 से 12 वर्ग के 125 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा दोनों स्तर के 19 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। धर्मपाल सिंह मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद, जिला उपाध्यक्ष अनुज कुमार गौतम, मंडल महासचिव कमल कुमार, जिला महासचिव संजीव कुमार आदि ने परीक्षा को संपन्न कराने में सहयोग दिया।कक्ष निरीक्षक के रूप में धर्मपाल सिंह व कमल कुमार ने कार्य किया। परीक्षा को संपन्न कराने में बी.आर.अंबेडकर जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक वेद प्रकाश का विशेष सहयोग रहा।बुद्ध संस्कृति विश्वविद्यापीठ के अध्यक्ष गोविंद सिंह बौद्ध एवं दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया प्रदेश उपाध्यक्ष जय सिंह बौद्ध ने पर्यवेक्षक के रुप में परीक्षा को संपन्न कराया।