बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। नूरपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर पावनी गांव में रविदास धर्मशाला के पास गली में सोमवार को दीपावली की रात में त्योहार मना रहे लोगों पर दूसरे पक्ष के लोगों ने चाकू, डंडों आदि से जानलेवा हमला किया तथा जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट की। यही नहीं, इसके बाद भी जब उन्हें संतोष नहीं हुआ तो उन्होंने गली में तेज रफ्तार में ट्रैक्टर दौड़ाते हुए त्योहार मना रहे लोगों पर चढ़ा दिया, जिससे एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद ट्रैक्टर चालक आरोपियों के साथ फरार हो गया।
जख्मी युवक देवेंद्र सिंह पुत्र स्व. राजपाल सिंह निवासी अलीपुर पालनी के भाई भीष्म कुमार ने नूरपुर थाने पर आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। तहरीर में भीष्म कुमार ने कहा है कि दीपावली की रात जब वे लोग रविदास धर्मशाला के सामने गली में त्योहार मना रहे थे, तभी सुनील पुत्र जिराज सिंह, प्रीत पुत्र पवन सिंह, दीपक पुत्र ज्ञानचंद, प्रशांत पुत्र ईश्वर चंद ट्रैक्टर चलाते हुए धर्मशाला की तरफ आए और गाली गलौज और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट की। इतना ही नहीं, उन्होंने ट्रैक्टर दौड़ाते हुए उसके भाई के उपर चढ़ा दिया। आरोपी उसके भाई को जानबूझकर मारना चाह रहे थे, उन्होंने उसके भाई पर चाकू से जानलेवा हमला किया।
जख्मी युवक को नूरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने पुलिस ने मामले को हिट एंड रन मानते हुए आरोपी ट्रैक्टर चालक प्रीत के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और हिट एंड रन की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जांच उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार को सौंपी गई है।
इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक त्योहार मना रहे लोगों पर डंडों से हमला करते तथा युवक पर ट्रैक्टर चढ़ाते हुए नज़र आ रहे हैं।




