
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय, बिजनौर में शनिवार 18 अक्टूबर को आयोजित एक कार्यक्रम में बरेली–मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी हाजी मोहम्मद दानिश अख्तर का पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं शिक्षकों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष जिला अध्यक्ष शेख ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि “हाजी मोहम्मद दानिश अख्तर एक शिक्षित, ईमानदार, संघर्षशील और समाजवादी विचारधारा में गहरी आस्था रखने वाले कार्यकर्ता हैं। उन्होंने वर्षों से शिक्षकों, कर्मचारियों और आम नागरिकों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो विश्वास उन पर जताया है, वह योग्य और कर्मठ व्यक्ति के चयन का प्रमाण है।”

उन्होंने कहा कि “आगामी शिक्षक निर्वाचन समाजवादी पार्टी की नीति और विचारधारा को और सशक्त करेगा। सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के शिक्षकों से संपर्क करें, उन्हें पार्टी की नीतियों से अवगत कराएँ और अधिक से अधिक शिक्षकों के वोट बनवाने का कार्य करें। हमें मिलकर PDA (पिछड़ा–दलित–अल्पसंख्यक) के सामाजिक गठजोड़ को मज़बूती देनी है और मिशन 2027 के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाना है, ताकि समाजवादी पार्टी प्रदेश में नई दिशा और नयी राजनीति की शुरुआत कर सके।”
इस अवसर पर चांदपुर के विधायक माननीय स्वामी ओमवेश ने कहा कि “समाजवादी पार्टी हमेशा शिक्षकों और कर्मचारियों की आवाज़ बनकर खड़ी रही है। हाजी मोहम्मद दानिश अख्तर जैसे शिक्षित और जनसेवी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाना पार्टी की दूरदर्शिता को दर्शाता है। हमें मिलकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाना है।”
नजीबाबाद के विधायक हाजी तस्लीम अहमद ने कहा कि “हाजी मोहम्मद दानिश अख्तर समाजवादी सिद्धांतों के सच्चे अनुयायी हैं। उन्होंने हर समय समाज के कमजोर वर्गों और शिक्षकों के अधिकारों के लिए आवाज़ उठाई है। आने वाला यह चुनाव शिक्षकों के सम्मान और समाजवादी विचारधारा की प्रतिष्ठा का चुनाव है, और हम सबको एकजुट होकर उनकी जीत सुनिश्चित करनी है।”
हाजी मोहम्मद दानिश अख्तर ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, जिला अध्यक्ष शेख ज़ाकिर हुसैन और सभी साथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैं शिक्षकों, कर्मचारियों और आम जनता की आवाज़ को विधान परिषद तक पहुँचाने का कार्य पूरी ईमानदारी से करूंगा। समाजवादी पार्टी पीडीए के सिद्धांतों पर आधारित सामाजिक न्याय की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह समर्पित है, और मैं उसी मार्ग पर चलने का वचन देता हूँ।
श्री अख्तर ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना को पूर्ण रूप से बहाल किया जाएगा, ताकि शिक्षकों, कर्मचारियों और सरकारी सेवकों को भविष्य की सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन मिल सके।
इसी के साथ, वित्तविहीन शिक्षकों का मानदेय, जिसे मौजूदा सरकार ने रोक रखा है, उसे पुनः नियमित रूप से चालू किया जाएगा, ताकि शिक्षा से जुड़े परिवारों को आर्थिक राहत और शिक्षकों को उनके हक़ का सम्मान मिल सके। समाजवादी पार्टी शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से समझती है और उनके हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।
कार्यक्रम में जिले भर से आए सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ताओं, शिक्षक प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने फूल-मालाओं, नारों और तालियों के साथ हाजी मोहम्मद दानिश अख्तर का जोरदार स्वागत किया। पूरा परिसर “समाजवादी पार्टी ज़िंदाबाद”, “अखिलेश यादव ज़िंदाबाद” और “हाजी दानिश अख्तर ज़िंदाबाद” के नारों से गूंज उठा। स्वागत करने वालों में डॉ रमेश तोमर, शमशाद अंसारी, प्रभा चौधरी, मदन सैनी, साइम राजा, सतपाल सिंह, डॉक्टर कुंतेश सैनी, कमलेश भूय्यार, अख़लाक़, पप्पू, महमूद कस्सार, दिनेश चौधरी, बहादुर अंसारी, अफज़ल उल हक, महफूज सागर, संसार चौधरी, मनोज राजपूत, हनी फैसल, आयशा सिद्दीकी, डॉक्टर योगेंद्र चौधरी, बी के कश्यप, एडवोकेट पंकज बिश्नोई, शहजाद अंसारी, काशिफ खान, अब्दुल वहाब, कसिम कुरैशी, मेहताबुद्दीन, रजत त्यागी, नमन प्रधान, लाल सिंह कश्यप, मुबशशर हुसैन, मानु सुशील विश्वकर्मा, अनवर खान, मंसूब शादाब हैदर, शेर सिंह भूय्यार इरफान अंसारी व अहमद खिज़र खान आदि उपस्थित थे।


