
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। डीएम श्रीमती जसजीत कौर ने सोमवार 13 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में युवा थ युवा कल्याण विभाग द्वारा चयनित 5 युवक मंगल दलों एवं 5 महिला मंगल दलों के प्रतिनिधियों को अत्याधुनिक खेल सामग्री की किट सौंपी। प्रत्येक मंगल दल को 05 वालीबाल, 05 फुटबाल, वालीबाल नेट, एयर पम्प, फुटबाल, फिटनेस ट्यूट, 03 स्किपिंग रोप, 02 बैग प्रदान किया गया। दीपावली के मौके पर डीएम के हाथ से यह अमूल्य उपहार पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को प्रोत्साहित करना और उनके मनोबल को बढ़ावा देना है, ताकि वे सामाजिक और खेल गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा सकें।

डीएम ने इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “खेल का महत्व केवल शारीरिक स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है। यह हमें जीवन के सबसे महत्वपूर्ण सबक सिखाता है – अनुशासन, टीम वर्क, दृढ़ संकल्प और नेतृत्व क्षमता। हमारा लक्ष्य और सपना यह है कि बिजनौर के प्रत्येक गांव का युवा खेलों से जुड़े, अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाए और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करे।”
उन्होंने युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी मंगल दलों से वार्ता कर उन गांवों की सूची उपलब्ध करायी जाए, जहाँ पर खेल मैदान नहीं हैं, ताकि ऐसे गांवों में खेल मैदानों के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराया जा सके। उन्होंने मंगल दल के सदस्यों से चर्चा करते हुए उन्हें खेल के महत्व के बारे बताया और संबंधित खेल मैदानों व ग्रामीण स्टेडियमों की जानकारी ली। कार्यक्रम के दौरान लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री वितरित करने के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।



