बिजनौर, रा. पं. संवाददाता। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह गौतम ने बिजनौर जनपद के पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मियों के वर्षों से लंबित एरियर का भुगतान कराने की मांग की है।
बिजनौर के जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में श्री गौतम ने कहा है कि जनपद बिजनौर में 2022 में लगभग 200 कर्मचारियों का 10 साल की सेवा पूर्ण करने पर 10 साला एरियर लगाया गया था लेकिन अभी तक भी 10 साल का बकाया एरियर कर्मचारियों को नहीं मिला है और हर बार 31 मार्च को बजट यह कहकर वापस कर दिया जाता है कि जनपद बिजनौर में वेतन एरियर किसी का भी बकाया नहीं रहा है। इसके विपरीत अभी तक लगभग 200 कर्मचारियों की 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने के बाद का एरियर नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि एरियर का भुगतान सिर्फ इसलिए नहीं दिया जा रहा है क्योंकि उस पर इनकी सुविधा शुल्क वसूलने की मंशा बनी हुई आ रही है। उन्होंने बताया कि कुछ कर्मचारियों की सेवा अक्टूबर 2024 में 16 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। जुलाई 2025 में उनका 16 वर्ष का एरियर लगाया गया है, लेकिन अभी तक भी एरियर का भुगतान नहीं किया गया है।
उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि जनपद बिजनौर के समस्त कर्मचारियों का 10 साल एवं 16 साल का एरियर, बोनस आदि का भुगतान दिवाली के त्योहार से पूर्व दिलवाएं। श्री गौतम ने कहा है कि कर्मचारियों में एरियर को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है कर्मचारियों का आक्रोश एक विशाल धरने में बदल जाए इससे पहले ही समस्त कर्मचारियों का दीपावली से पहले समस्त एरियर, रुके हुए वेतन, बोनस आदि समस्त देयों का भुगतान कराने का आदेश जारी करें।


