नांगलसोती, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि, ‘ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि ‘बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत ने किसानों को अपने अधिकारों के लिये संघर्ष करना सिखाया। उन्होने पूरा जीवन किसानों के लिये समर्पित कर दिया। उनके त्याग, बलिदान और संघर्षों की किसान कौम सदैव ऋणी रहेगी।’
श्री कुमार सोमवार को भाकियू के संस्थापक , सुविख्यात एवं करिश्माई किसान नेता स्व.बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत की 90 वीं जयंती पर प्रांतीय नेता अजय बालियान ‘गुड्डू’ के आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। भाकियू ( टिकैत ) के कार्यकर्ताओं ने यज्ञ-हवन कर उनके महान संघर्षों , त्याग को याद किया। यज्ञ-हवन आर्य विद्वान कावेन्द्र सिंह एडवोकेट ने सम्पन्न कराया।
अन्य वक्ताओं ने भी बाबा टिकैत को किसानों का सच्चा हितैषी तथा जादुई किसान नेता बताया। उनकी नीतियों, सिद्धांतों का अनुसरण करने की अपील की गई।
प्रांतीय नेता अजय बालियान ‘गुड्डू’ के आवास पर आयोजित यज्ञ-हवन में बलराम सिंह, विजय पहलवान, शिवकुमार सहरावत, मोनू बालियान, वीरेश राणा, सत्यपाल सिंह, बंटी सिंह, धर्मवीर सिंह,रोहित कुमार, निशांत कुमार, दुष्यंत कुमार,पप्पू, सूरज,रजत, सोमवीर, विनीत,तपेन्द्र सिंह, सोनू कुमार , मौ. साजिद , मौ. नफीस , शोहित कुमार, डालचंद सिंह , जितेन्द्र सिंह राहुल,प्रमोद, योगेश, फईम आदि उपस्थित रहे।




