
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। बिजनौर सदर की भाजपा विधायक सूची मौसम चौधरी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में बाढ़ पीड़ित किसानों को राहत धनराशि वितरित की। यह वितरण कृषि निवेश अनुदान योजना के तहत फसल क्षति और कटान से प्रभावित कृषकों के लिए किया गया।

इस अवसर पर विधायक ने लाभार्थियों को चेक सौंपते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित प्रत्येक पात्र किसान को सरकार द्वारा निर्धारित धनराशि समय पर और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराई जाए, ताकि किसी भी जरूरतमंद को राहत पाने में कोई परेशानी न हो।

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वान्या सिंह ने बताया कि जिले में कुल 7,565 किसान और 2358.9179 हेक्टेयर रकबा फसल क्षति और कटान से प्रभावित हुआ है। इसमें बिजनौर तहसील के 550, धामपुर के 1151, नगीना के 14, नजीबाबाद के 232 और चांदपुर तहसील के 5618 किसान शामिल हैं। अब तक कुल 2,65,44,931 रुपये की धनराशि का भुगतान किया जा चुका है।

इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सदर रीतू रानी, राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और लाभार्थी किसान उपस्थित रहे।


