
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। डीएम श्रीमती कौर के निर्देशों के अनुपालन में सीएमओ ने 22 आशाओं द्वारा अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन न करने पर उनकी सेवाएं समाप्त कर दीं। डीएम ने स्पष्ट करते हुए कहा कि जननी सुरक्षा योजना सहित स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने में पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिले में जो भी आरोग्य मंदिर बंद पाया जाए उसके सीएच ओ की भी सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई करें।

श्रीमती कौर ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जनसामान्य को उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग का मुख्य कार्य हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण पारदर्शिता, निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पूर्ण गुणवत्ता के साथ जन सामान्य को उपलब्ध कराएं। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ आमजन को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पहुंचाएं और इस महत्वपूर्ण कार्य में कदापि लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का रूटीन टीकाकरण, बच्चों में कुपोषण के स्थिति की जांच आदि की विभागीय स्तर पर नियमित समीक्षा करें।
उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय सहित जनपद के सभी सीएचसी/पीएचसी में आधारभूत सुविधाओं में यदि कोई कमी है तो उसे तत्काल सुधारने की दिशा में कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर कौशलेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बीआर सिंह, महिला अस्पताल डॉक्टर प्रभा रानी सहित सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी तथा एमओआईसी मौजूद थे।



