बिजनौर में दसवें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गई जन जागरूकता रैली
सिविल लाइंस स्थित पुराना महिला अस्पताल परिसर में वृहद् आयुष चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य संगोष्ठी आयोजित

बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। डीएम श्रीमती जसजीत कौर के मार्ग निर्देशन में मंगलवार को दसवें आयुर्वेद दिवस की थीम आयुर्वेद जन-जन के लिए पृथ्वी के कल्याण के लिए के अंतर्गत जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में आरजेपी इंटर कॉलेज के छात्रों एवं शिक्षकों के साथ-साथ आयुष विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

इसी के साथ सिविल लाइन्स स्थित पुराना महिला अस्पताल परिसर में एक आयुष चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी का उद्घाटन नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके तथा भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया।
मुख्य अतिथि का स्वागत जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरती गुप्ता व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने पुष्पगुच्छ से किया । स्वास्थ्य संगोष्ठी एवं आयुर्वेद संवाद कार्यक्रम में आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारियों ने आयुर्वेद आहार विहार एवं स्वास्थ्य लाभ जैसे विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने आयुर्वेद को सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति बताते हुए इसे अपने एवं स्वस्थ रहने पर जोर दिया। चिकित्सा शिविर में विभिन्न आयुष पद्धतियों आयुर्वेद यूनानी होम्योपैथी एवं योग के विशेषज्ञों द्वारा कुल 645 रोगियों का परीक्षण कर निःशुल्क औषधि व पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयुष जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुरेश कुमार का विशेष योगदान रहा।



