बिजनौर, रा. पं. संवाददाता। जनपद में संचालित राजकीय आईटीआई बिजनौर, अफजलगढ़ ,नगीना एवं नजीबाबाद में एससीवीटी पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं कि राज्य स्तरीय प्रयोगात्मक परीक्षाएं 24 सितंबर 2025 से प्रारंभ होगी।
यह जानकारी देते हुए राजकीय आईटीआई बिजनौर के नोडल प्रधानाचार्य मंजुल मयंक ने बताया कि 27 सितंबर तक आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं में 362 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा शांतिपूर्ण ,नकल विहीन कराने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्रों पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। नोडल प्रधानाचार्य ने कहा है कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचे तथा अपने साथ प्रवेश पत्र के साथ कोई फोटो युक्त आईडी अवश्य लाएं। इसके अभाव में उन्हें परीक्षा में सम्मिलित नहीं कराया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर कोई भी मोबाइल अथवा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या पाठ्य सामग्री लेकर नहीं आएगा।

