राजस्व कार्यों के निपटारे में अपेक्षित तेजी लाएं सभी एसडीएम एवं तहसीलदार : डीएम

बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। डीएम जसजीत कौर ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि राजस्व कार्यों के निपटारे में अपेक्षित तेजी लाएं और कोई भी कार्य अनावश्यक रूप से लम्बित न रखें तथा प्राथमिकता के आधार पर सभी कार्यों एवं प्रकरणों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता के आधार पर करना सुरक्षित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि 05 एवं 03 वर्ष से अधिक पुराने वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें तथा अनावश्यक रूप से कोई भी वाद लंबित न रहने पाए।
डीएम श्रीमती कौर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मासिक राजस्व स्टाफ एवं कर-करेत्तर की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रही थीं।
वसूली कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम के संज्ञान में आया कि वाणिज्य कर, परिवहन, विद्युत, खनन तथा बाट-माप विभाग द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति नहीं की जा रही है। उन्होंने एडीएम वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि उक्त सभी विभागों के अधिकारियों से विभागीय वसूली लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए टाइम लाइन के साथ कार्य योजना प्राप्त करें, ताकि उसके आधार पर उनके विभाग की प्रगति की समीक्षा की जा सके।
उन्होंने निर्देश दिए कि बैंकों की सहायता से जिले के बड़े बकायादारों की सूची तैयार करते हुए वसूली का कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन विभागों की आरसी लंबित हैं, विभागीय अधिकारी जिला मुख्यालय स्थित राजस्व संग्रह विभाग से अपने देयकों का मिलान कर वसूली कार्य में अपना सहयोग दें।
इस अवसर पर एडीएम न्यायिक अंशिका दीक्षित, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट स्मृति मिश्रा सहित सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य राजस्व विभाग से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

