
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। डीएम श्रीमती जसजीत कौर ने सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये कि धान क्रय के लक्ष्य को शत प्रतिशत रूप से पूरा करने के लिए कार्य योजना बनाएं और सभी केन्द्र प्रभारी अपने क्षेत्रीय कृषकों से सम्पर्क स्थापित कर किसान पंजीकरण कार्य में प्रगति लाएं। उन्हें सरकारी क्रय केन्द्रों पर धान विक्रय करने के लिए प्रेरित करें।

कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में गुरुवार को आयोजित धान खरीद से संबंधित बैठक में डीएम ने ये निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी केंद्र प्रभारी क्रय केंद्रों पर समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कराते हुए आगामी 01 अक्टूबर, 2025 से नियमानुसार धान खरीद का कार्य प्रारंभ करें। श्रीमती कौर ने बताया कि शासन ने किसानों को भरपूर लाभ दिए जाने के उद्देश्य से जनपद बिजनौर में खरीफ विपणन वर्ष 2025—26 में सीधे किसानों से मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत धान खरीद के लिए कुल 30 धान क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। शासन द्वारा जनपद का धान क्रय लक्ष्य 53000 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है।
उन्होंने निर्देश दिए कि कृषकों द्वारा क्रय केन्द्र पर बेचे गये धान का भुगतान सीधे उनके आधार लिंक बैंक खाते में पीएफएमएस के माध्यम से करना सुनिश्चित करें। डीएम ने बताया कि कृषकों द्वारा अपने बैंक खातों को आधार सीडेड एवं बैंक शाखा द्वारा एनपीसीआई पोर्टल पर मैप कराया जाना आवश्यक है।
उन्होंने यह भी बताया कि कृषक द्वारा लाया गया धान गीला अथवा गन्दा होने की स्थिति में धान को तुरन्त अस्वीकृत न करते हुए कृषक को क्रय केन्द्र पर धान को सुखाने व साफ करने का पर्याप्त मौका दिया जायेगा व मानक के अनुरूप आने पर ही क्रय किया जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह, न्यायिक अंशिका दीक्षित, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी धामपुर स्मृति मिश्रा, जिला खाद्य एवं विपरण अधिकारी सहित पीसीएफ, एफसीआई सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।




