
बिजनौर, संवाददाता राष्ट्रीय पंचायत। जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विकास भवन परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित ‘सेवा पर्व’ विषयक 15 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व को दर्शाया गया है।

उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने दोपहर 2 बजे इस प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी 2 अक्टूबर, 2025 तक संचालित की जाएगी। मंत्री अग्रवाल ने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी के जीवन चरित्र, महत्वपूर्ण घटनाओं और प्रेरणादायक संघर्षों पर आधारित चित्रों का अवलोकन किया।

उन्होंने प्रदर्शनी में प्रदर्शित जानकारियों की सराहना करते हुए कहा कि इसका लाभ आमजन, विशेषकर युवा वर्ग और छात्र-छात्राओं को मिलना चाहिए। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदर्शनी स्थल पर जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए शिविर भी आयोजित किए जाएं, ताकि लोग सरकारी योजनाओं और केंद्र-राज्य सरकार की नीतियों व उपलब्धियों से अवगत हो सकें।

मंत्री ने अधिकारियों को इस चित्र प्रदर्शनी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से प्रदर्शनी का भ्रमण कराया जाए, जिससे वे प्रधानमंत्री के संघर्षों और प्रेरणादायक कार्यों से परिचित होकर प्रेरणा प्राप्त कर सकें।कार्यक्रम के समापन पर प्रभारी मंत्री ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विभाग द्वारा स्थापित स्टॉल का भी अवलोकन किया।
इस स्टॉल पर शासन द्वारा संचालित विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं तथा सरकार की उपलब्धियों से संबंधित प्रचार सामग्री वितरित कर आमजन को जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि उनके जन्मदिन को सेवा और सुशासन के रूप में मनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह 15 दिवसीय ‘सेवा पखवाड़ा’ 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें जनता के बीच जाकर सरकारी योजनाओं और सेवा कार्यों को बढ़ावा दिया जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, विधायक सदर सूची चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान, पूर्व सांसद शीश राम सिंह रवि पूर्व विधायक कमलेश सैनी मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव वाजपेई, डिप्टी कलेक्टर/ जिला सूचना अधिकारी हर्ष चावला, उपायुक्त एनआरएलएम विरेन्द्र यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुश्री लक्ष्मी देवी एवं धर्मवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद थे।



