
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा भूकंप औद्योगिक (रासायनिक) एवं अग्नि सुरक्षा पर राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल के आयोजन को लेकर डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि सभी तहसील क्षेत्रों में 19 सितंबर को माक ड्रिल का आयोजन होेगा और आमजन को बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा।
बैठक में डीएम जसजीत कौर ने सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि 19 सितंबर को सभी तहसील मुख्यालयों पर भूकंप औद्योगिक (रासायनिक) और अग्नि सुरक्षा पर राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन उनकी देखरेख में किया जाएगा। ऐसे में सभी एसडीएम निर्धारित मानक के अनुरूप मॉक ड्रिल के लिए सभी आवश्यक उपकरणों और संसाधनों के साथ पूर्व में तैयारी करना सुनिश्चित करनी होगी। ताकि मॉक माक एक्सरसाइज के समय किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न होने पाए।




