
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने गुलदार से बचाव के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट के महात्मा विदुर सभागार में बुधवार को किसान यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।

डीएम ने बताया कि नजीबाबाद डिवीजन के संपूर्ण वन्य क्षेत्र में फेंसिंग का कार्य और चौड़ी खाई का निर्माण प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त, गुलदारों की जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए स्टरलाइजेशन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। अनुमति मिलते ही इन योजनाओं पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने सभी किसान यूनियन के पदाधिकारियों से अपील की कि वे गुलदार प्रभावित क्षेत्रों से ‘गुलदार मित्र’ बनने के इच्छुक स्वयंसेवकों की सूची वन विभाग को उपलब्ध कराएं। इन स्वयंसेवकों को आवश्यक प्रशिक्षण देकर उनका सहयोग लिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को अनिवार्य रूप से अपने घरों में बने शौचालयों का ही उपयोग करने और रात्रि में शौच के लिए गांव से बाहर न जाने की सलाह दी। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गांवों में भ्रमण कर गुलदार से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें और किसानों को भी इनमें शामिल करें।
बैठक में डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन नागरिकों को गुलदार से सुरक्षित रखने के लिए पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सभी संभव प्रयास कर रहा है।
उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को जिले के सभी पोल्ट्री फार्मों का गहनता से निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्हें यह रिपोर्ट तलब करने को कहा गया कि पोल्ट्री फार्म से निकलने वाले अपशिष्ट का प्रबंधन कैसे किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जो पोल्ट्री फार्म संचालक अपशिष्ट प्रबंधन के निर्धारित नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उन्हें नोटिस जारी किया जाए और अनुपालन न करने पर उनका लाइसेंस रद्द किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मृत पशुओं को आबादी से दूर गहरा गड्ढा खुदवाकर उसमें डिस्पोज किया जाए, ताकि गुलदार या कोई अन्य मांसाहारी जानवर उनका भक्षण न कर सके।
श्रीमती कौर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आमजन की सुविधा के लिए उचित मूल्य पर गुलदार से सुरक्षा के लिए वाइल्डलाइफ रेपेलेंट गैजेट, जिसमें प्रकाश और तेज ध्वनि प्रसारित होती है, का निर्माण किया जा रहा है। प्लास्टिक के मुखौटों का भी मात्र 10 रुपये में निर्माण कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वाइल्ड लाइफ डिफरेंट गैजेट के निर्माता रॉबिन का मोबाइल नंबर 9149374020 है तथा मुखौटे निर्माता नरेंद्र पाल का मोबाइल नंबर 97587650 57 है। इनसे संपर्क कर अपनी सुविधा अनुसार गैजेट और मुखौटा प्राप्त कर सकते हैं।


