
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता। विकास भवन परिसर में बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह एवं डीएम जसजीत कौर ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उप्र के तत्वावधान में “सेवा पर्व” विषयक संचालित 15 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दौरान डीएम एवं सीडीओ ने जिला पंचायत अध्यक्ष का बुके देकर स्वागत किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह एवं जिलाधिकारी जसजीत कौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन चरित्र से संबंधित महत्वपूर्ण घटनाओं और प्रेरणादायी संघर्षों का अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी में चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित की जाने वाली जानकारियों की सराहना करते हुए कहा कि इसका लाभ आमजन विशेष रूप से युवा वर्ग को उपलब्ध कराएं तथा प्रदर्शनी स्थल पर जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को आच्छादित करने के लिए कैम्पों का आयोजन भी कराएं ताकि आमजन को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होने के साथ-साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों, उपलब्धियों, नीतियों की जानकारी भी प्राप्त हो सके।

जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर ने जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिए कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में लगने वाली उक्त प्रदर्शनी का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं और स्कूली एवं कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं को प्रदर्शनी का अवलोकन कराना सुनिश्चित करें, ताकि उनमें देशप्रेम की भावनाओं को बल मिले।
इस अवसर पर सीडीओ पूर्ण बोरा,जिला सूचना अधिकारी हर्ष चावला, उपायुक्त एनआरएलएम विरेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद थे।



