बिजनौर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय प्रभारी अहमद खिज़र खान ने कहा है कि आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनेगी।
अहमद खिज़र खान ने एक बयान में कहा है कि समाजवादी पार्टी ही किसानों, मजदूरों, नौजवानों, गरीबों और महिलाओं की सच्ची हितैषी है।
उन्होंने कहा है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग की अहम भूमिका होगी।
सपा नेता ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में संगठन और अधिक मजबूत हुआ है। अखिलेश यादव का “विज़न 2027” उत्तर प्रदेश को नई दिशा देगा। इसमें किसानों के लिए राहत, युवाओं को रोज़गार, शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार, आईटी व उद्योगों का विकास, तथा प्रदेश में भाईचारे और समानता को बढ़ावा देने की स्पष्ट नीति शामिल है।



