बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो । युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन इस बार नए स्वरूप में किया जा रहा है। अब ये प्रतियोगिताएं विकासखंड स्तर पर न होकर सीधे विधानसभा स्तर पर ‘मा. विधायक खेल स्पर्धा’ के रूप में आयोजित होंगी। यह आयोजन युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा, जिसका उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है।
जानिए क्या है नया?
इस वर्ष, उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत होने वाले खेल आयोजन में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 में विकासखंड स्तर के आयोजन को विधानसभा स्तर से जोड़ा गया है, जिसे ‘मा. विधायक खेल स्पर्धा’ नाम दिया गया है। इसके बाद, जनपद स्तर पर ये प्रतियोगिताएं ‘मा. सांसद खेल स्पर्धा’ के तहत आयोजित होंगी, जिनकी जिम्मेदारी खेल विभाग की होगी।
8 विधाओं में अपनी प्रतिभा दिखाएं
मा. विधायक खेल स्पर्धा में खिलाड़ी 8 अलग-अलग विधाओं में हिस्सा ले सकते हैं:
एथलेटिक्स
कबड्डी
वॉलीबॉल
फुटबॉल
कुश्ती
भारोत्तोलन
बैडमिंटन
जूडो
यह प्रतियोगिता सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में महिला/बालिका और पुरुष/बालक, दोनों श्रेणियों के लिए आयोजित की जाएगी।
ऐसे करें पंजीकरण
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को ‘युवा साथी पोर्टल’ पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण के लिए, खिलाड़ी पोर्टल पर दिए गए ‘खेल स्पर्धा पंजीयन लिंक’ पर क्लिक करके अपनी खेल विधा और आयु वर्ग का चयन करें।
पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज:
पासपोर्ट साइज फोटो (साइज 100kb से कम)
जन्मतिथि प्रमाण पत्र (साइज 300kb से कम)
आधार कार्ड (साइज 300kb से कम)
इच्छुक खिलाड़ी जल्द से जल्द अपना पंजीकरण कराएं, क्योंकि बिना पंजीकरण के प्रतियोगिता में भाग लेना संभव नहीं होगा।
जीत से मिलेगा आगे बढ़ने का मौका
मा. विधायक खेल स्पर्धा में विजयी खिलाड़ियों को जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली मा. सांसद खेल स्पर्धा में भाग लेने का अवसर मिलेगा। यह ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का एक बेहतरीन अवसर है।
अधिक जानकारी के लिए: खिलाड़ी अपने विकासखंड के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

