
विकास भवन में 50,000 रुपये का चेक व अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। 16वीं एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप श्यामकेंट, कजाकिस्तान से दो स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीतने वाले युवा शूटर अंश डवास को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने कहा कि अंश डबास अपनी इस सफलता को जारी रखते हुए ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाकर जनपद का नाम रोशन करेगा।

श्री बोरा सोमवार को विकास भवन के सभागार में अंश डवास के सम्मान में आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि जनपद के खिलाड़ियों को हर सुविधा दिलाने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, परियोजना निदेशक दिनकर विद्यार्थी,रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन टीकम सिंह सेंगर, संरक्षक डॉ. सुबोध चन्द्र शर्मा, विवेकानन्द दिव्य भारती के अध्यक्ष योगेन्द्र पाल सिंह योगी ने संयुक्त रूप से अंश डबास को , 50,000 रुपये का चैक,अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
विशिष्ट अतिथि परियोजना निदेशक दिनकर विद्यार्थी अंश डबास की उपलब्धि को गोरवान्वित करने वाला बताया।
कार्यक्रम में विवेकानन्द दिव्य भारती के अध्यक्ष योगेन्द्र पाल सिंह योगी ने अंश की उपलब्धियों को विस्तार से बताते हुए कहा कि अंश जनपद के पहले पुरुष शूटर हैं जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद की पताका फहराई है। वक्ताओं ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर आने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उनके कोच आकाश कुमार को भी सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व अंश डबास सोमवार को सुबह 9 बजे जैसे ही व्यंजन वाटिका पर पहुंचे, उनके इंतजार में खडे़ विवेकानन्द दिव्य भारती उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी वव खेलप्रेमियों ने गले में माला डालकर उनका भव्य स्वागत किया और भारत माता की जय का उद्घोष किया। व्यंजन वाटिका से जुलूस की शक्ल में विकास भवन बिजनौर तक लाया गया विकास भवन पहुंचने से पूर्व अंश डबास द्वारा भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। विकास भवन के सभागार में स्वागत सम्मान करने के लिए बड़ी संख्या शूटर, अन्य खेलों के खिलाड़ी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर अंश के माता नूतन डबास, पिता संजीव डबास, बहन तेजस्विनी व अन्य रिश्तेदार , टीकम सिंह, उपाध्यक्ष,खड़क सिंह कबड्डी , जितेन्द्र लक्ष्य स्पोर्ट्स, खान ज़फ़र सुल्तान, कुशल पाल सिंह,मो शमीम, शूटिंग कोच व राइफल ऐसोसिएन से मनित ढाका, अनूप प्रधान, बबलू प्रधान,संजीव दहिया,पवन चौहान व राजकुमार चौहान जसपुर, नेशनल शूटर प्रियांशु व हर्षित आदि ने भी अंश का स्वागत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विनय तितोरिया, सुबोध कुमार, कोच आकाश कुमार व पिता संजीव डबास का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अरविंद अहलावत व विरेन्द्र सिंह सैनी द्वारा किया गया।
बिजनौर के बाद ग्राम रोनिया में ढोल की थाप के साथ अंश का स्वागत किया गया। रोनियां के बाद हेज़लमून स्कूल में प्रबंधक अरविंद कुमार, चेयरमैन अनिरुद्ध मित्तल, प्रधानाचार्य गरिमा सिंह, विद्यालय के शूटर व स्टाफ ने अंश व अन्य शूटर प्रियांशु को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जाट सभा चांदपुर के सम्मान कार्यक्रम में योगेंद्र सिंह ट्रांसपोर्ट वाले, ओमकार सिंह राठी, डॉ. दुर्गेश सिंह डॉ. भूपेंद्र सिंह, मंजीत सिंह, विरेन्द्र सिंह,अतुल राठी, मुनेश सिंह,यशवीर सिंह, डॉ. सुमित, अमित धारीवाल, चौधरी सुरेश सिंह आदि शामिल रहे। अन्त में गृह गांव पहुंचने पर ग्रामवासियों व आस पास के क्षेत्रों से आये शुभचिंतकों ने अंश का स्वागत किया और अंश की उपलब्धि को गौरवान्वित करने वाला बताया।



