
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। जिला प्रशासन ने जिले में गुलदार की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए कई अहम कदम उठाए हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि कोतवाली, नजीबाबाद और अफजलगढ़ क्षेत्रों में 30 नए पिंजरे लगाए जाएंगे। सभी स्कूलों के शिक्षकों को गुलदार से बचाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षित शिक्षक अपने स्कूलों में बच्चों को सुरक्षा के जरूरी दिशा-निर्देश देंगे।
ग्राम प्रधानों के साथ पहले जूम पर बैठकें होंगी। फिर ब्लॉकवार बैठकों में प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को भी शामिल किया जाएगा। जिले के 70 संवेदनशील सीमावर्ती गांवों में सोलर लाइट, फेस मास्क और ब्लिंकिंग लाइट लगाई जाएंगी। इन गांवों में शौचालय, कूड़ा निस्तारण और ग्राम चौपाल जैसे कार्यक्रम भी होंगे।
डीएफओ ने बताया कि आबादी के पास गन्ने की फसल होने से गुलदार की घटनाएं बढ़ सकती हैं। उन्होंने किसानों से आबादी के पास गन्ने के स्थान पर दूसरी फसलें उगाने की अपील की। इससे गुलदार को छिपने की जगह नहीं मिलेगी। सीडीओ ने सभी विभागों को वन विभाग के साथ तालमेल बनाकर काम करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में डीएफओ, एसडीओ और सभी रेंजर्स मौजूद रहे।


