बिजनौर में गंगा बैराज से जुड़े तटबंध टूटने से हड़कंप, बाढ़ का खतरा
आपात स्थिति से निपटने के लिए मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ

बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता। बिजनौर में गंगा बैराज से जुड़े रावली बंधे के टूट जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन की लाख कोशिशों और दिन रात की मेहनत के बावजूद तटबंध का कटान नहीं रोका जा सका। इसके चलते आस पास के लगभग 30 गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। प्रशासन ने नवलपुर गांव को खाली करने का अलर्ट जारी कर दिया है और एसडीआरएफ की टीमें भी जिले में पहुंच गई हैं। सिंचाई विभाग और दिल्ली-पौड़ी नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की टीमें मिलकर तटबंध को बचाने में जुटी हैं।

जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा बैराज में पहाड़ से पानी आने के फलस्वरूप रावली बंधा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसकी मरम्मत का कार्य कल रात्रि से युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि बंधे को सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक उपाय एवं कार्यवाही की जा रही हैं।
क्षेत्रीय गांवों में अलर्ट,भारी वाहनों का आवागमन बंद
उन्होंने बताया कि ग्राम रावली सहित आसपास के ग्रामों एवं क्षेत्र में प्रधानों, जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी कर्मचारियों के द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है, ताकि जन सामान्य जागरूक एवं सजग रहें। डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा संभावित बाढ़ के दृष्टिगत राहत शिविरों, राहत सामग्री, पशुओं के चारे सहित सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित कर ली गई है ताकि किसी भी अपरिहार्य स्थिति में जान माल को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने बताया कि आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत गंगा बैराज रोड पर भारी वाहनों का आवागमन बंद करा दिया गया है।
एनएच—119 बंद, यातायात प्रभावित
तटबंध टूटने के बाद एनएच—119 दिल्ली पौड़ी मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा यह कदम लोगो की सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है। मार्ग बंद होने से स्थानीय आवागमन तथा परिवहन सेवाओं पर सीधा असर पड़ा है। कई वाहन चालकों और आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कटान रोकने को युद्ध स्तर पर प्रयास जारी

जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा तटबंधन कटान को रोकने के लिए सिंचाई विभाग सहित अन्य तकनीकी अधिकारियों के साथ पूरे प्रयास किये जा रहे हैं तथा आपात स्थिति से निपटने के लिए मौके पर एनडीआरफ, एसडीआरएफ व पीएसी के जवानों को भी तैनात किया गया है।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह, उप जिलाधिकारी सदर रितु चौधरी सहित अन्य प्रशासनिक पुलिस एवं तकनीकी अधिकारी मौजूद थे।



