
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता। राजकीय आईटीआई बिजनौर में रविवार को आयोजित एक समारोह में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा जनपद बिजनौर में संचालित राजकीय आईटीआई के विभिन्न व्यवसायों में नवनियुक्त 11 अनुदेशकों को वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट मौसम चौधरी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने आशा व्यक्त की कि अब आईटीआई में अनुदेशकों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी तथा आईटीआई के छात्र-छात्राओं को दिए जा रहे प्रशिक्षण में सुधार होगा इससे वे कुशल कारीगर बनकर देश के विकास में सहायक सिद्ध होंगे।
नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले नवनियुक्त अनुदेशकों में बृजेश कुमार यादव, सुनील कुमार सिंह, भूपेंद्र प्रताप सिंह, डांडियाल सिंह ,गौरव कुमार सिंह श्रीमती रश्मि अरुण ,रामचंद्र, कपिल अग्रवाल ,मोहित कुमार एवं अंकित कुमार शामिल हैं। इससे पूर्व लखनऊ में आयोजित समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण बिजनौर में भी आईटीआई के समस्त स्टाफ को दिखाया गया।
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर गौतम ,मंडल अध्यक्ष आदमपुर पुष्पराज कमल ,पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता, कुंवर राजवीर सिंह राजकीय आईटीआई बिजनौर के प्रधानाचार्य मंजुल मयंक, प्रधान सहायक राकेश शर्मा, फोरमैन दीपक गुप्ता ,श्रीमती ज्योत्सना, सत्येंद्र कुमार ,नीरज चौधरी, करतार सिंह, कुलदीप जखमोला , संजीव चौधरी, कमल वीर सिंह, निगहत परवीन, देवेंद्र कुमार राहुल सिंह, सुशील कुमार, अशोक कुमार, श्याम सिंह, धर्मवीर सिंह समेत समस्त आईटीआई स्टाफ स्टाफ उपस्थित रहा।


