
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता। श्री किशोरी जू कृपा कथा समिति के तत्वावधान में इस वर्ष श्री मद भागवत कथा का भव्य आयोजन काकरान वाटिका आदमपुर रोड बिजनौर में 10 सितंबर 2025 से 16 सितंबर 2025 तक प्रतिदिन दोपहर ढाई बजे से सायं: 6:00 बजे तक किया जायेगा।
डॉ०मोहित शर्मा के साहित्य विहार स्थित निवास पर शनिवार को हुई कथा समिति की बैठक में कथा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इस बार व्यासपीठ पर श्री अरविन्द किशोर शरण महाराज वृंदावन धाम से विराजमान रहेंगे। आज की बैठक में कथा से पूर्व 9 सितंबर को निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारियाँ पर विशेष जोर दिया गया। राजीव शर्मा ने कथा कमेटी के सभी सदस्यों से सपरिवार शोभायात्रा में शामिल होने का आग्रह किया। कथा के प्रचार प्रसार के लिए नगर में जगह जगह पर होर्डिंग्स व पोस्टर आदि लगवाने का निर्णय लिया गया, ताकि अधिक से अधिक भक्त भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य प्राप्त कर सकें। श्री मद भागवत कथा के दौरान बड़ी संख्या में पधारे भक्तजनों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था अनिल गंभीर,रविराज राणा,पुनीत अग्रवाल व पंकज कुमार शर्मा को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। आज की बैठक में अशोक शर्मा,विपिन चौहान,राजीव अग्रवाल,डॉ. संजीव शर्मा, अमित शर्मा,रवि राज राणा,डॉ. मदनमोहन अग्रवाल, राकेश वाजपेयी, अनिल गंभीर, संजय कुमार, पुनीत अग्रवाल ,सुशील कौशिक आदि ने प्रतिभाग किया।



