टॉप न्यूज़बिजनौरयूपी

बिजनौर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 2450 खाद्यान्न किटों का वितरण

बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन एवं तहसील प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को पूरी गम्भीरता के साथ खाद्यान्न एवं राहत उपलब्ध करायी जा रही है। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वान्या सिंह ने बताया कि बिजनौर तहसील में 600, धामपुर में 500, चांदपुर में 1200, नजीबाबाद में 150 कुल 2450 खाद्यान्न किटो का वितरण किया गया है।

उन्होंने बताया कि जनपद में तहसील बिजनौर में 11.2193 हेक्टेयर, नजीबाबाद में 18.5382 हेक्टेयर, धामपुर में 28.3649 हेक्टेयर, नगीना में 5.0000 हेक्टेयर एवं कुल 63.1224 हेक्टेयर क्षेत्रफल फसल क्षति का पोर्टल पर फीड किया गया है तथा तहसीलों में सर्वे का कार्य चल रहा है। तहसील चांदपुर के अन्तर्गत प्रभावित ग्रामों में एसडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव का कार्य कर रही है। वर्तमान में जनपद की स्थिति सामान्य है। उन्होंने जन सामान्य का आह्वान करते हुए कहा कि बाढ़ से प्रभावित किसी क्षेत्र में समस्या उत्पन्न होती है तो जिले मे स्थापित एमरजेन्सी कन्ट्रोल रूम के फोन नं. 01342. 262031, 01342. 262295, 01342.262296, 01342.262297 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!