बिजनौर, रा. पं. संवाददाता। समाजवादी पार्टी जनपद बिजनौर की मासिक बैठक रविवार को प्रातः 11:00 बजे समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में होगी।
बैठक में प्रदेश कार्यालय से प्राप्त आवश्यक दिशा निर्देश के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा उन पर विचार विमर्श किया जाएगा। पार्टी के जिला कार्यालय प्रभारी खिजर अहमद खान ने समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय बिजनौर पर पहुंचें। उन्होंने कहा है कि जिन प्रकोष्ठ के अध्यक्षों, विधानसभा अध्यक्षों व नगर अध्यक्षों ने अपनी कमेटी की सूची जिला कार्यालय पर जमा नहीं की है, वे अपनी अपनी कमेटी की सूची साथ लेकर आएं।


