बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। एडीएम वित्त एवं राजस्व श्रीमती वान्या सिंह ने भारत मौसम विज्ञान विभाग के हवाले से जानकारी दी है कि 03 सितंबर तक जनपद में भारी वर्षा होने की संभावना है। इस कारण विद्युत व्यवस्था एवं यातायात प्रवाह में व्यवधान की संभावना है।
उन्होंने बताया कि मेघगर्जन, वज्रपात,भारी वर्षा के समय निचले इलाकों और सुरंगों में बाढ़ आना,खानों एक खदानों में पानी भरना, नदियों झरनो एवं जलाशयों के जलस्तर में आकस्मिक वृद्धि, कच्चे सुरक्षित तथा अस्थायी ढांचों की मध्यम क्षति, नगर पालिका सेवाओं (पानी, बिजली) आदि में स्थानीय और अल्पकालीन व्यवधान, भारी बारिश के दौरान जलमग्र तथा फिसलन भरी सड़क और खराब दृश्यता के कारण सड़क रेल जल परिवहन में मामूली मध्यम व्यवधान हो सकता है, बहुत पुरानी इमारतों और असुरक्षित संरचनाओं आदि के लिए खतरे की संभावना आदि हो सकती है।
एडीएम ने बताया कि भारी वर्षा के समय निचले इलाकों और सुरंगों में जलजमाव अस्थायी बाढ़, कच्चे असुरक्षित एवं अस्थायी अढांचों को आंशिक क्षति आदि भी हो सकते हैं। ।
अपर जिलाधिकारी श्रीमती वान्या सिंह ने कहा है कि मेघगर्जन, वज्रपात व वर्षा से बचाव के लिए निचले एवं जल भराव वाले इलाकों से दूर रहे। आकस्मिक बाढ़ की संभावना वाले क्षेत्रों से दूर रहें और पेड़ों का आश्रय लेने से बचें। सुरक्षित पक्के घरों के अंदर सुरक्षित आश्रय लें। खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें। बिजली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अनप्लग करें, सुरक्षित आश्रय ले पेड़ों के नीचे आश्रय न लें। कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवारों से न टिके, वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, जल स्त्रोतों से तुरंत बाहर निकलें।


