टॉप न्यूज़बिजनौरयूपी

पोर्टल पर 07 सितम्बर 2025 तक ऑनलाइन भरना होगा जनपद में तैनाती के लिए विकल्प

पोर्टल पर 07 सितम्बर 2025 तक ऑनलाइन भरना होगा जनपद में तैनाती के लिए विकल्प

बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। राष्ट्रीय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के अंतर्गत नवनियुक्त मुख्य सेविकाओं को जनपद में तैनाती के लिए विकल्प पोर्टल पर 07 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन भरना होगा।

गौरतलब है कि गत 27 अगस्त को प्रदेश में कुल 2425 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए थे। इनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन, लखनऊ में तथा जनपद स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि ने मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए थे। बिजनौर जनपद से भी चयनित कुल 33 मुख्य सेविकाओं को नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सिंह ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए थे।

जिला कार्यक्रम अधिकारी, बिजनौर श्रीमती शीतल वर्मा के अनुसार बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के अंतर्गत नवनियुक्त मुख्य सेविकाओं को जनपद में तैनाती के लिए निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उप्र लखनऊ द्वारा ऑनलाइन पोर्टल https:èèicdspreference.upsdc.gov.inèk~ विकसित किया गया है। यह ऑनलाइन पोर्टल 01 सितम्बर 2025 से प्रारम्भ होकर 07 सितम्बर 2025 को रात्रि 12ः00 बजे तक संचालित होगा। अभ्यर्थियों को पोर्टल पर अपने मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होने वाले ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करते हुए, पोर्टल पर विभाग द्वारा उपलब्ध रिक्तियों के लिए निर्धारित जनपदों के लिए वरीयता चुनकर उसे भरना होगा। पोर्टल पर उपलब्ध सभी जनपदों की वरीयताएं भरना अनिवार्य है। सभी जनपदों की वरीयता सफलतापूर्वक भरने के उपरान्त अभ्यर्थी के मोबाइल पर पुष्टिकरण के लिए एसएमएस भी प्राप्त होगा। सभी जनपदों की वरीयताएं भरने के उपरान्त उसे अन्तिम रूप से लॉक करने का विकल्प प्रदर्शित होगा। वरीयताएं लॉक होने के उपरान्त पोर्टल मे कोई और बदलाव नही किया जा सकेगा। पोर्टल पर दर्ज किये गये विवरण के अनुसार जनपद वरीयता फार्म की एक प्रति प्रिंट करने का विकल्प भी होगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी शीतल वर्मा ने बताया कि अभ्यर्थियों को जनपदों का आवंटन परीक्षा मे प्राप्त अंकों के आधार पर निर्धारित उनकी मेरिट के अनुसार होगा। उन्होंने जनपद से चयनित 33 मुख्य सेविकाओं से अपील की है कि ऑनलाइन पोर्टल पर जनपद में तैनाती के लिए सभी जनपदों की वरीयता को 07 सितम्बर 2025 तक भरते हुए उसे पोर्टल पर लॉक कर दे, ताकि जनपद आवंटन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो सके। ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन में समस्या होने अथवा किसी अन्य समस्या के समाधान के लिए 07 सितम्बर 2025 तक प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से सायं पांच बजे के मध्य जिला कार्यक्रम कार्यालय, बिजनौर में सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!