
बिजनौर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने जनपद के प्रमुख राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित कुमार को जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया है। ग्राम कासमपुर धन्ना माफी उर्फ पट्टी स्योहारा के निवासी अमित कुमार 2005 से 2010 तक जिला पंचायत सदस्य रहे और लंबे समय से सपा की राजनीति से जुड़े हुए हैं।
बता दें कि अमित कुमार के पिता स्व. बाबू जय सिंह बिजनौर के प्रभावशाली राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने 17 साल तक कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन, 10 साल तक ब्लॉक प्रमुख और विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के रूप में अपनी सेवाएं दीं। इसके अलावा, बाबू जय सिंह का फिल्म इंडस्ट्री में भी खासा रुतबा था। उन्होंने मशहूर अभिनेता संजीव कुमार की फिल्म अंगूर का निर्माण किया और नसीरुद्दीन शाह अभिनीत चर्चित टीवी सीरियल मिर्जा गालिब के निर्माता भी रहे।
सपा जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने कहा कि अमित कुमार की नियुक्ति से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। उनकी राजनीतिक समझ और समर्पण सपा के मिशन को जनपद में और आगे ले जाएगा। वहीं, अमित कुमार ने अपनी नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा कि वह सपा के प्रति अपनी निष्ठा और जनसेवा के प्रति अपने पिता की विरासत को और मजबूती से आगे बढ़ाएंगे।
इस दौरान सपा जिला उपाध्यक्ष अफजाल चौधरी, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष महमूद कस्सार, ग्राम पट्टी के प्रधान संदीप चौधरी, अहमद खिज़र खान, वकार अहमद मौजूद रहे।



