बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत। जिले में डीएम जसजीत कौर ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। जिले के चार उप जिलाधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए गए हैं। इस फेरबदल से धामपुर, बिजनौर, नगीना और सदर क्षेत्र में नई जिम्मेदारियों के साथ अधिकारी कार्यभार संभालेंगे।
नवागत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बिजनौर स्मृति मिश्रा को धामपुर का नया उप जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। अब वह धामपुर तहसील के प्रशासनिक कार्यों को देखेंगी। धामपुर की मौजूदा उप जिलाधिकारी रितु चौधरी का तबादला कर उन्हें बिजनौर का नया उप जिलाधिकारी बनाया गया है। रितु चौधरी अब जिले की प्रमुख जिम्मेदारी निभाते हुए बिजनौर तहसील का नेतृत्व करेंगी।
नगीना के एसडीएम आशुतोष रामप्यारे जायसवाल को अब बिजनौर डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया गया है। उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें बिजनौर सदर में जिम्मेदारी दी गई है।
बिजनौर सदर के एसडीएम नितिन कुमार को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें नगीना का उप जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।


